नेशनल गेम्स 2023: गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच हो सकता है आयोजन
गोवा में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में रिकॉर्ड 43 डिसिप्लीन में प्रतियोगी अपनी चुनौती पेश करेंगे!
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की तकनीकी समिति ने मंगलवार को जानकारी दी है कि नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में होगा।
हालांकि, तारीख़ों को लेकर अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की गई है। IOA के द्वारा नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण में हर रोज़ होने वाले इवेंट के शेड्यूल को तय करने के बाद तारीख़ों की पुष्टि अंतिम रूप से की जाएगी।
नेशनल गेम्स को भारत का ओलंपिक गेम्स भी कहा जाता है। ओलंपिक की तर्ज़ पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट पदक के लिए ज़ोर-आज़माइश करते हैं।
नीरज चोपड़ा, सानिया मिर्ज़ा, मीराबाई चानू, साजन प्रकाश और मनु भाकर जैसे कई प्रमुख भारतीय एथलीट नेशनल गेम्स में शिरकत कर चुके हैं।
यह पहली बार होगा जब गोवा राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करेगा। गोवा को प्रतियोगिता के 36वें संस्करण की मेज़बानी का अधिकार दिया गया था, जिसका आयोजन साल 2016 में होना था। हालांकि, कई बार स्थगित किए जाने के बाद, पिछले साल इस प्रतियोगिता की मेज़बानी गुजरात को सौंपी गई थी।
नेशनल गेम्स का आयोजन पहली बार साल 1924 में अविभाजित भारत के लाहौर में किया गया था और साल 1938 तक इस आयोजन को भारतीय ओलंपिक खेलों के रूप में जाना जाता था।
साल 2023 के नेशनल गेम्स में ओलंपिक और स्वदेशी खेलों सहित रिकॉर्ड संख्या में 43 खेलों में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। पिछले साल 7,000 से अधिक एथलीटों ने 36 खेलों में हिस्सा लिया था। खो खो, योगासन और मलखंब ने पिछले साल के नेशनल गेम्स में डेब्यू किया था।
भारतीय सशस्त्र बलों (इंडियन आर्म्ड फ़ोर्सेज़) का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम सर्विसेज़ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने पिछले साल नेशनल गेम्स चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया था। उन्होंने 61 स्वर्ण सहित 128 पदक जीते थे। वहीं, महाराष्ट्र 140 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा था, जिसमें 39 स्वर्ण पदक शामिल थे। हरियाणा की टीम ने 38 स्वर्ण पदकों सहित कुल 116 पदक जीते थे।