ISSF वर्ल्ड कप: भारतीय वुमेंस टीम ने पोलैंड को 25 मीटर पिस्टल में दी मात और जीता गोल्ड

मनु भाकर, राही सरनोबत और चिंकी यादव की तिकड़ी भारतीय खेमे में एक और गोल्ड मेडल लाने में सफल रही।

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
Photo: Twitter/Sports Authority of India.

नई दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मनु भाकर (Manu Bhaker), राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) और चिंकी यादव (Chinki Yadav) ने एक टीम में खेलते हुए 25 मीटर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट को गुरुवार को जीत लिया है।

इन तीन भारतीय शूटरों ने बुधवार को इंडिविजुअल इवेंट में पोडियम पर कब्ज़ा किया था और आज इन्होंने टीम इवेंट में पोलैंड की जोआना व्रोज़ोनोस्का (Joanna Wawrzonowska), जुलिता बोरेक (Julita Borek) और अग्निज़्का कोराजोवो (Agnieszka Korejwo) को 17-7 से मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।

इस जीत के साथ ही भरतीय तिकड़ी के हाथ टोक्यो ओलंपिक गेम्स का कोटा भी आ गया।

ISSF वर्ल्ड कप में मनु हाकर ने 5 इवेंट में भाग लिया और पाँचों में ही उन्होंने कोई न कोई मेडल ज़रूर जीता है जिसमें 3 गोल्ड शामिल हैं।

फाइनल मुकाबला धमाकेदार रहा और दोनों ही टीमों ने पहली 7 सीरीज़ तक काफी दम दिखाया लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने 6-4 से लीड हासिल की।

आज हुए फाइनल में मनु भाकर, राही सरनोबत और चिंकी यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और यह पुख्ता कर लिया कि वही पहली टीम बनेगी जिसके हाथ 16 अंक आएंगे और साथ ही गोल्ड मेडल से उनका सम्मान किया जाएगा।

युवा चिंकी यादव के लिए यह इस संस्करण का दूसरा गोल्ड मेडल साबित हुआ तो वहीं लंदन 2012 ओलंपियन राही सरनोबत के हाथ इसके अलावा एक सिल्वर मेडल भी आया।

इसी बीच भारतीय शूटर अंजुम मोद्गिल (Anjum Moudgil), श्रेया सक्सेना और गायत्री नित्यनादम (Gaayathri Nithyanadam) ने 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन वुमेंस टीम इवेंट में सिल्वर मेडल पर अपने नाम की मुहर लगा दी।

फाइनल में भारतीय शूटरों को पोलैंड की एनेटा स्टैंकिविक्ज़ (Aneta Stankiewicz), अलेक्जेंड्रा ज़ुकोको (Aleksandra Szutko) और नतालिया कोचनस्का (Natalia Kochanska) ने 47-43 से मात दी।

भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन चौथी, पाँचवीं और छठी सीरीज़ में 8 के शॉट ही लगा सके और वही उनके प्रतिद्वंदियों ने उस समय 9 और 10 का आंकड़ा पार किया हुआ था जो की उन्हें गोल मेडल जितवाने के लिए काफी रहा।

भारतीय टीम 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन में भी एक मेडल जीत सकती थी लेकिन अब इस इवेंट को शुक्रवार को खेला जाएगा।

ISSF वर्ल्ड कप में भारत अभी भी मेडल की गिनती में सबसे आगे है। भारत के हाथ अभी तक 21 मेडल आएं हैं जिनमे 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ एडल शामिल है।

मुख्य तस्वीर: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया/ट्विटर

से अधिक