ISSF वर्ल्ड कप: 25 मीटर वुमेंस पिस्टल इवेंट में भारत ने रचा इतिहास

25 मीटर पिस्टल में चिंकी यादव ने राही सरनोबत और मनु भाकर को हरा दिया। भारत के पास अब एक आईएसएसएफ विश्व कप में किसी भी देश से सबसे अधिक नौ स्वर्ण पदक हैं।

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Chinki Yadav. Photo: Twitter/NRAI.

नई दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) के 25 मीटर महिला पिस्टल में भारतीय निशानेबाजों सभी पदक अपने नाम किए। चिंकी यादव (Chinki Yadav) ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) को शूट-ऑफ में हराया।

वहीं भारत की उभरती हुई निशानेबाज़ मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भी कांस्य पदक जीता, इस प्रकार इस इवेंट में सभी पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते। ये तीनों ही निशानेबाज़ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

ये पहली बार है जब भारत ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के किसी भी कैटेगिरी में क्लीन स्वीप किया है।

19 साल की मनु भाकर के लिए यह आईएसएसएफ विश्व कप का चौथा पदक था। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में गोल्ड और 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम और 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस इवेंट में रजत पदक जीता था।

23 साल की चिंकी यादव दस में से दो सीरीज़ में परफेक्ट स्कोर मारते हुए ज्यादातर अधिकांश फाइनल में टॉप पर रही। हालांकि फाइनल सीरीज में वह तीन शॉट मिस कर गई थी, जिसकी वजह से अनुभवी राही सरनोबत ने 32 शॉट बाद स्कोर ड्रॉ करवा लिया।

इसके बाद गोल्ड मेडल के मुकाबले के लिए शूट ऑफ खेला गया। पांच-शॉट शूट-ऑफ सीरीज में, चिंकी यादव और राही सरनोबत ने पहले चार में से तीन शॉट पर निशाने लगाए।

आखिरी शॉट में चिंकी यादव ने अपनी भावनाओं पर काबू पाते हुए अपना निशाना बिल्कुल सटीक लगाया, वहीं सरनोबत ऐसा करने से चूक गई, जिसकी वजह से चिंकी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में यह भारत का 9वां पदक है। 

ऐश्वर्या तोमर ने 50 मीटर राइफल 3पी में स्वर्ण पदक जीता

इससे पहले, भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) ने मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण जीतकर दिन की शुरुआत की।

यह ISSF विश्व कप में भारत का आठवां स्वर्ण पदक था। ISSF विश्व कप के एक संस्करण में एक देश द्वारा जीते गए गोल्ड का ये नया रिकॉर्ड है।

भारतीय युवा निशानेबाज़ ने स्टैंडिंग सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा, पहली सीरीज के 10 शॉट के बाद वह टॉप पर पहुंच गए और अंत तक शीर्ष पर रहकर उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया।

हंगरी के इस्तवान पेनी (Istvan Peni) ने रजत जबकि स्टीफ़न ओलसेन (Steffen Olsen) ने कांस्य जीता।

मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के फाइनल में दो अन्य भारतीयों ने हिस्सा लिया। दो बार के ओलंपियन संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) और नीरज कुमार (Niraj Kumar) रेंज में तो उतरें लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। संजीव जहां छठे स्थान पर रहे तो नीरज को 8वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

मेडल टैली में भारत 19 पदक के साथ पहले स्थान पर काबिज़ है, भारतीय निशानेबाजों ने अब तक 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रॉंज मेडल जीते हैं।

प्रमुख फोटो: एनआरएआई/ ट्विटर

से अधिक