ISSF वर्ल्ड कप, नई दिल्ली से लाइव: अनीश भानवाला का लक्ष्य टोक्यो 2020, वहीं पाकिस्तानी शूटर पर भी होंगी नज़रें

2021 का फ़ुल कंबाइंड ISSF वर्ल्ड कप 25 मीटर मेंस पिस्टल शूटरों को टोक्यो 2020 के लिए रैंकिंग पॉइंट्स दिलाएगा। ISSF वर्ल्ड कप लाइव देखें!

3 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
शूटिंग रेंज में शूटिंग करते हुए मनु भाकर।
(Getty Images)

आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप 2021 में 57 भारतीय शूटर हिस्सा लेते हुए नज़र आएंगे। यह प्रतियोगिता गुरुवार से नई दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में खेली जाएगी।

ISSF वर्ल्ड कप ओलंपिक रैंकिंग पॉइंट अपनी झोली में लेकर आएगा और यह राइफल और पिस्टल शूटरों के लिए होंगे। ऐसे में भारतीय शूटर अनीश भानवाला (Anish Bhanwala) कुछ अहम अंक हासिल कर टोक्यो में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से आएंगे।

स्कीट शूटर उस्मान चंद (Usman Chand) जो कि पाकिस्तान की ज़मीन से एकमात्र एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे और वह भी इस मौके को भुनाने के लिए पूरी कोशिश करते हुए नज़र आएंगे।

18 वर्षीय अनीश भानवाला ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था और इस समय 25 मीटर रैपिड पिस्टल में वह 12वें स्थान पर काबिज़ हैं। अगर इस शूटर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वह ओलंपिक गेम्स में अपना डेब्यू करते हुए नज़र आ सकते हैं।

नई दिल्ली में ISSF वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले 15 भारतीय शूटरों में से 13 के लिए ये इस साल का पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट है। ग़ौरतलब है कि इन सभी भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो 2020 का कोटा स्थान हासिल कर लिया है और अब वह जापान में होने वाले महाकुम्भ की तैयारी में लगे हुए हैं।

दिव्यांश सिंह पंवर (Divyansh Singh Panwar) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) भारत की ओर से 10 मटर एयर राइफल में टॉप रैंक पर हैं और यह दोनों भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं जो ISSF में निशाना लगाते हुए नज़र आएंगे।

यह प्रतियोगिता मनु भाकर (Manu Bhaker), सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) और अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) जैसे शूटरों के लिए एक बेहद ख़ास तैयारी का मौका होने वाला है।

पिछले महीने काहिरा में हुए ISSF शॉटगन वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज़ मेडल लेने वाले अंगद बाजवा (Angad Bajwa) और मेराज अहमद खान (Mairaj Ahmad Khan) व्यक्तिगत इवेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश में नज़र आएंगे।

जहां चीन, जापान और जर्मनी जैसे देशों ने इस इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है तो वहीं इंग्लंड और ब्राज़ील बेसब्री से शूटिंग रेंज पर आकर प्रतिस्पर्धा के लिए इंतज़ार कर रही हैं।

ISSF वर्ल्ड कप भारत में लाइव कहां देखें?

भारतीय प्रशंसकों को ISSF वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग आईएसएसएफ यूट्यूब चैनल और आईएसएसएफ फेसबुक पेज पर देखने को मिल सकती है। साथ ही आईएसएसएफ के विमियो पेज पर भी प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

सिर्फ हर इवेंट के फाइनल की ही लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

ISSF वर्ल्ड कप 2021: शेड्यूल और भारतीय समय

सभी समय भारतीय समयानुसार है

19 मार्च, शुक्रवार

10 मीटर एयर राइफल मेंस – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे

10 मीटर एयर राइफल वुमेंस – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे

20 मार्च, शनिवार

स्कीट – भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे

10 मीटर एयर राइफल मेंस फाइनल – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे

10 मीटर एयर राइफल वुमेंस फाइनल – भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे

10m एयर पिस्टल (मेंस और वुमेंस) – भारतीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे

10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस फाइनल – भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे

10m मीटर एयर पिस्टल मेंस फाइनल – भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे

21 मार्च, रविवार

10 मीटर एयर राइफल टीम (मेंस और वुमेंस) – भारतीय समयानुसार सुबह 8:45 बजे 

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे

से अधिक