ISSF वर्ल्ड कप: स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने जीता गोल्ड

अंगद सिंह बजवा और गनीमत सेखों ने कज़ाखस्तान को स्कीट मिक्स्ड टीम फाइनल में मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता। मेराज अहमद खान और परिनाज़ धालीवाल के हाथ से ब्रॉन्ज़ मेडल छटका।

3 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
निशानेबाजी का अभ्यास करते हुए भारतीय स्कीट शूटर अंगद बाजवा

नई दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में अंगद सिंह बाजवा (Angad Singh Bajwa) और गनीमत सेखों (Ganemat Sekhon) ने मंगवार को स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

भारतीय शूटरों ने कज़ाखस्तान के ओलगा पनारिना (Olga Panarina) और एलेक्जेंड्रा येचेंको (Alexandr Yechshenko) को 33-29 के स्कोर से मात दी। यह प्रतियोगिता डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में खेली जा रही है।

यह मेडल गनीमत सेखों के लिए ISSF वर्ल्ड कप का तीसरा मेडल साबित हुआ। पहले इन्होंने वुमेंस स्कीट इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया और उसके बाद वुमेंस स्कीट टीम इवेंट में सिल्वर पर अपने नाम की मुहर लगा दी।

वहीं टोक्यो ओलंपिक गेम्स का कोटा जीतने वाले अंगद सिंह बाजवा का दूसरा गोल्ड मेडल रहा। पहला गोल्ड इस शूटर ने सोमवार को मेंस स्कीट इम वेनेट में जीता था।

दोनों टीमों की 20 शॉट की पहली सीरीज़ टाई रही। दूसरी सीरीज़ में भारतीय शूटर बेहतर बन कर उभरे। अपने पहले 8 शॉट में 7 शॉट में बेहतरीन स्कोर अर्जित कर मुकाबले का रुख अपनी तरफ किया। वहीं ओलगा पनारिना और एलेक्जेंड्रा येचेंको द्वारा दो ख़राब शॉट देखे गए जिस वजह से वह पीछे रह गए।

इसके बाद अंगद सिंह बाजवा ने अपनी बचे हुए 6 शॉट में उम्दा स्कोर हासिल किया लेकिन गनीमत सेखों से 2 शॉट में चूक हुई।

खेल में ज़्यादा परिवर्तन नहीं आया क्योंकि कजाख्स्तान के शूटरों ने 12 में से 3 शॉट मिस किए जिस वजह से भारतीय टीम ने गोल्ड एडल की चमक अपने खेमे में की।

वहीं दूसरी ओर भारतीय शूटर मेराज अहमद खान (Mairaj Ahmad Khan) और परिनाज़ धालीवाल (Parinaaz Dhaliwal) को क़तर की जोड़ी ने 32-31 से हराया और उनके हाथ से ब्रॉन्ज़ मंडला छीन लिया।

पहली सीरीज़ में क़तर के राशिद हमाद (Rashid Hamad) और रीम अल शरशानी (Reem Al Sharshani) ने 20 में से 14 शॉट में अच्छा स्कोर किया तो वहीं भारतीय जोड़ी ने 13 में कमाल किया।

मेराज अहमद खान टोक्यो 2020 अ कोटा जीत चुके हैं और उनकी शूटर परिनाज़ धालीवाल उनका बखूबी साथ निभाया। धालीवाल ने दूसरी सीरीज़ में 4 में से 3 शॉट में अंक अर्जित कर खेल को बराबर कर दिया।

राशिद हमाद और रीम अल शरशानी ने बचे हुए 6 शॉट में स्कोर किया तो वहीं परिनाज़ धालीवाल से एक शॉट चूक गया जिस वजह से हाथ से ब्रॉन्ज़ मेडल भी निकल गया।

अभी भी भारत की मेडल टैली में बढ़त बनी हुई है और उन्होंने कुल 15 मेडल हासिल किए हैं जिनमें 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ मेडल हैं।

3 भारतियों ने 50 मीटर राइफल 2पी मेंस फाइनल में किया प्रवेश

वहीं दो बार के ओलंपियन संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput), नीरज कुमार (Niraj Kumar) और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) वह भारतीय शूटर रहें जिन्होंने मेंस फाइनल 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन के लिए क्वालिफाई किया।

संजीव राजपूत क्वालिफिकेशन राउंड में 1172 के अंक से अव्वल रहे तो वहीं नीरज कुमार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 1165 के स्कोर से फाइनल में प्रवेश किया। यह फाइनल बुधवार को खेला जाएगा।

से अधिक