युवा भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) ने शनिवार को नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनु भाकर (Manu Bhaker) को हराया।
फाइनल में यशस्विनी ने 238.8 का स्कोर बनाया, वहीं मनु भाकर केवल 236.7 अंक ही हासिल कर पाईं। दोनों ही शूटर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
एक अन्य शूटर निवेथा परमानन्थम (Nivetha Paramanantham) पोडियम को भारतीय खिलाड़ियों से पूरा कर सकती थी लेकिन वह चौथे स्थान पर रहीं। बेलारूस की विटोरिया चैका (Viktoria Chaika) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
क्वालिफाइंग राउंड में यशस्विनी 579 अंक के साथ टॉप पर थी, वहीं मनु भी इस स्कोर से दूर नहीं थी, उन्होंने 577 का स्कोर बनाया।
फाइनल में यशस्विनी ने थोड़ी धीमी शुरुआत की और 5 शॉट के बाद उनका स्कोर 50.6 था, वहीं 5 शॉट बाद मनु भाकर के कुल 51.3 अंक थे।
हालांकि जल्दी ही यशस्विनी ने बढ़त बना ली और अगले तीन शॉट में उन्होंने 10.2, 10.6 और 10.4 का स्कोर बनाया। इसी के साथ उनका कुल स्कोर 100.8 हो गया। इस दौरान मनु भाकर ने भी अपनी लय हासिल कर ली थी।
फील्ड पर दोनों ही भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन यशस्विनी हमेशा मनु भाकर से आगे ही रहीं और अंत में उन्होंने ISSF वर्ल्ड कप में अपना दूसरा गोल्ड जीत लिया।
फाइनल शॉट के साथ गोल्ड से चूके सौरभ चौधरी मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में एशियाई खेलों के चैंपियन सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने रजत जीता जबकि हमवतन अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। ईरान के जावद फोर्फी (Javad Foroughi) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा दोनों ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। सौरभ ने क्वालिफिकेशन राउंड में जहां 587 का स्कोर बनाया तो अभिषेक ने कुल 583 अंक हासिल किए।
फाइनल राउंड में सौरभ चौधरी शुरुआत में अपनी लय गंवाते दिखे और अभिषेक और फोर्फी दोनों ही उनसे आगे थे। हालांकि 2018 यूथ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने इसके बाद शानदार वापसी की और लगातार 10 से ऊपर के निशाने लगाए और अभिषेक को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान वह फोर्फी को भी गोल्ड के लिए टक्कर दे रहे थे।
अब इन दोनों के बीच मुकाबला फाइनल राउंड तक पहुंच गया था। सौरभ ने अंत में 9.8 का शॉट लगाकर अपना कुल स्कोर 243.2 कर लिया। इसके बाद फोर्फी ने थोड़ा समय लिया और अपनी भावना पर काबू पाते हुए 10.5 का शॉट लगाया, इसी के साथ उनका कुल स्कोर 243.6 रहा, जिसकी बदौलत वह गोल्ड जीतने में सफल रहे।
दिव्यांश को कांस्य से करना पड़ा संतोष
वर्ल्ड नंबर 1 दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य जीता, उनका फाइनल में 228.1 का स्कोर रहा। अन्य भारतीय अर्जुन बाबूता (Arjun Babuta) 185.5 के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
18 साल के दिव्यांश का यह दूसरा आईएसएसएफ वर्ल्डकप मेडल है, इससे पहले उन्होंने बीजिंग में आईएसएसएफ वर्ल्डकप रजत पदक जीता था।
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके दिव्यांश शुरुआत में बैकफुट पर दिखे, केवल 102.6 का स्कोर बनाते हुए वह फाइनल में एलिमिनेशन राउंड में पहुंचे, जबकि दोनों लीडर्स ने 104 का स्कोर बनाया
एलिमिनेशन राउंड में उन्होंने औसतन 10.3 के शॉट लगाए। अंत में अमेरिका के hलुकास कोजेनस्की (Lucas Kozeniesky) ने स्वर्ण जीता और हंगरी के इस्तवान पेनी (Istvan Peni) ने रजत पदक जीता।
वहीं, वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में एकमात्र भारतीय अंजुम मोदगिल (Anjum Moudgil) पांचवें स्थान पर रहीं।
प्रमुख फोटो: आईएसएसएफ