ISSF वर्ल्ड कप: सौरभ चौधरी, मनु भाकर ने पिस्टल इवेंट का ख़िताब रखा बरक़रार

सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता तो इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार ने राइफल मिक्स्ड में गोल्ड मेडल पर अपने नाम की मुहर लगाई।

3 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
मनु भाकर और सौरभ चौधरी की नज़र इस ओलंपिक साल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने पर होगी। तस्वीर साभार: ISSF
(ISSF)

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में ओलंपिक कोटा जीत चुके भारतीय शूटर सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) और मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल अपना नाम कर लिया है। यह कारनामा उन्होंने सोमवार को किया।

भारतीय जोड़ी ने इरानी जोड़ी जावद फोर्फी (Javad Foroughi) और गोलनुस सेबघाटोलाही (Golnoush Sebghatollahi) को फाइनल में 16-12 से मात दी। ISSF वर्ल्ड कप में यह दोनों शूटर 5 मिक्स्ड गोल्ड जीत चुके हैं और उसमें 4 तब आए जब यह दिनों एक साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे।

डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे वर्ल्ड कप में इन दोनों भारतीयों ने व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और साथ ही मेंस और वुमेंस टीम इवेंट में गोल्ड मेडल को हासिल कर अपने श्रेष्ठ होने का प्रमाण भी पेश किया।

क्वालिफिकेशन राउंड में सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 384 का स्कोर हासिल किया था लेकिन वह इरानी जोड़ी के 385 के स्कोर से पीछे रहे थे।

एक समय पर जावद फोर्फी और गोलनुस सेबघाटोलाही 4-0 से लीड कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि क्वालिफिकेशन को एक बार फिर खोला जाएगा और भारतीय टीम को गोल्ड से हाथ धो बैठना पड़ेगा। खेल आगे बढ़ा और स्कोर अब इरानी जोड़ी के हक में 6-2 से था।

अपने घर में खेलते हुए चौधरी और भाकर ने वापसी करते हुए लगातार 10 का स्कोर हासिल किया और 10वीं सीरीज़ तक वह बराबरी कर चुके थे। देखते ही देखते 11वीं सीरीज़ में भारतीय टीम ने बढ़त हासिल कर ली थी।

इसके बाद एक भी ऐसा मौका नहीं आया कि भारतीय जोड़ी का स्कोर इरानी जोड़ी से पीछे गया हो।

वहीं अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) और यशस्वी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) ने तुर्की के इलयादा सेववल तरहन (Illayda Sevval Tarhan) और इसमाइल किलिश (Ismail Keles) को 17-13 से मात देते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।

इस साल के ISSF वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों का यह दूसरा मेडल था। यशस्वी ने वुमेंस इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीता तो वहीं अभिषेक वर्मा ने मेंस इवेंट में ब्रॉन्ज़ पर पाने नामा की मुहर लगा दी।

इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश ने राइफल में जीता गोल्ड

भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) और दिव्यांश सिंह पंवार ने दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीत कर की।

यह मेडल ISSF वर्ल्ड कप में इलावेनिल वालारिवन का पहला मेडल था तो वहीं दिव्यांश मेंस मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज़ मेडल भी जीत चुके थे।

इलावेनिल वालारिवन वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल में भारत की ओर से महिला वर्ग में नंबर 1 की शूटर हैं और वहीं दिव्यांश पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर आते हैं। इन दोनों की जोड़ी ने हंगरी की जोड़ी एज्स्टर डेनेस (Eszter Denes) और इस्तवान पेनी (Istvan Peni) को 16-10 से मात देते हुए जीत की देहलीज़ को लांघा।

दोनों ही भारतीय शूटरों ने अपने हर शॉट में 10 से ऊपर का स्कोर हासिल किया। दूसरी ओर इस्तवान पेनी ने अपने हर शॉट में 10 अंक बटोरे तो एज्स्टर डेनेस ने अपने 3 शॉट 9 का मार्क पार किया और मुकाबले का फर्क यहीं आ गया।

मुख्य तस्वीर: ISSF

से अधिक