ISSF विश्व कप में मनु भाकर की मदद से भारतीय महिला पिस्टल टीम ने जीता कांस्य पदक

हंगरी को हराकर महिला पिस्टल टीम ने जीता कांस्य पदक। पुरुषों की राइफल टीम को कांस्य पदक मैच में सर्बिया से हार का सामना करना पड़ा।

3 मिनटद्वारा विवेक कुमार सिंह
Manu Bhaker, Rahi Sarnobat and Yashaswini Singh Deswal. Photo: NRAI.
(NRAI)

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker), राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) और यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को क्रोएशिया के ओसिजेक में ISSF विश्व कप में भारतीय महिला एयर पिस्टल टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

यह तीनों खिलाड़ी टोक्यो 2020 के लिए भारतीय शूटिंग टीम में शामिल हैं। इस तिकड़ी ने कांस्य पदक के प्लेऑफ मुक़ाबले में हंगरी को 16-12 से हराया।

भारतीय महिला पिस्टल टीम ने दसवीं सीरीज के बाद 14-6 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारतीय टीम को पदक जीतने के लिए सिर्फ एक सीरीज जीतने की जरूरत थी।

हालांकि, हंगरी की टीम ने लगातार तीन सीरीज जीतकर वापसी की और स्कोर को 14-12 पर लाकर खड़ा कर दिया। भारतीय टीम ने 14वीं सीरीज में हंगरी के स्कोर 29.8 (10.0, 9.8, 10.0) के मुक़ाबले 30.4 (10.0, 10.0, 10.4) का स्कोर खड़ा किया और कांस्य पदक को अपने नाम कर लिया।

इस पदक के बाद मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल को कुछ राहत जरूर मिली होगी, जिन्होंने व्यक्तिगत महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पदक जीतने में असफल रही थीं।

इससे पहले भारतीय टीम क्वालिफाइंग दौर में तीसरे स्थान पर रही थी और कांस्य पदक मैच में जगह बना पाई।

वहीं, बुल्गारिया ने जर्मनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि जर्मनी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

राइफल टीमों को लौटना पड़ा खाली हाथ

दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar), दीपक कुमार (Deepak Kumar) और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) की पुरुष एयर राइफल टीम कांस्य पदक जीतने से चूक गई। सर्बिया की टीम के खिलाफ उन्हें 16-14 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम क्वालिफिकेशन में 624.4 के साथ तीसरे स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर काबिज हंगरी के 624.6 के स्कोर से भारतीय टीम सिर्फ 0.2 अंक पीछे थी, जिसकी वजह से वो कांस्य पदक मैच के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई।

15वीं सीरीज में कांस्य पदक के लिए प्लेऑफ का मुक़ाबला 14-14 से बराबरी पर था। सर्बिया ने तब 29.7 (10.1, 10.6 और 9.0) का स्कोर किया, जबकि भारतीय टीम सिर्फ 28.3 (9.4, 8.6 और 10.3) का स्कोर कर सकी और कांस्य पदक जीतने का मौका गंवा दिया।

तीनों में से सिर्फ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर राइफल पुरुषों के फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि वो भी सातवें स्थान पर रहे।

दूसरी ओर अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela), अंजुम मौदगिल (Anjum Moudgil) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) की महिला एयर राइफल टीम पहले क्वालिफिकेशन राउंड में 11वें स्थान पर रही और आगे का सफर तय नहीं कर सकी।

इनमें से किसी निशानेबाज़ ने भी गुरुवार को व्यक्तिगत महिला 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी।

व्यक्तिगत पुरुष स्कीट स्पर्धा में एकमात्र भारतीय निशानेबाज गुरजोत खंगुरा (Gurjoat Khangura) 115 के स्कोर के साथ क्वालिफाइंग दौर में 56वें ​​स्थान पर रहे और वह भी फाइनल में जगह नहीं बना सके।

से अधिक