ISSF विश्वकप फाइनल: क्रोएशिया में अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी और मनु भाकर लगाएंगे मेडल पर निशाना, जानिए कहां देखें लाइव मुकाबले
ISSF विश्व कप 2021 के संयुक्त मुकाबले में भारत के 13 निशानेबाज मेडल के लिए पूरा दमखम दिखाएंगे, लाइव देखिए!
टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले भारतीय निशानेबाज बृहस्पतिवार को क्रोएशिया के ओसिजेक में आयोजित ISSF विश्व कप 2021 में अपने कौशल का पराक्रम दिखाएंगे।
भारत के निशानेबाजी दल में कुल 13 भारतीय शामिल है, जिसमें सात महिलाएं और छह पुरुष है। 2021 में आयोजित दूसरे संयुक्त ISSF विश्व कप में राइफल और पिस्टल इवेंट्स में भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह एथलीट व्यक्तिगत स्पर्धा के साथ-साथ टीम स्पर्धाओं में भी भाग लेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय निशानेबाज पिछले महीने से ही क्रोएशिया में हैं, और यहां तक कि ओसिजेक में यूरोपीय चैंपियनशिप में गैर-पदक (न्यूनतम योग्यता स्कोर) श्रेणियों में भी उन्होंने भाग लिया था।
टोक्यो जाने वाले स्कीट निशानेबाज मैराज अहमद खान (Mairaj Ahmad Khan) और अंगद वीर सिंह बाजवा अकेले इस इवेंट में नहीं हैं। यह दोनों इटली में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
टोक्यो 2020 की रैंकिंग में अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) विश्व में नंबर 1 और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) नंबर 2 पर है, ऐसे में क्रोएशिया में होने वाले ISSF विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सभी की नजरें इन 2 शूटर्स के पोडियम में शीर्ष पर देखने पर होगी।
महिलाओं में शीर्ष पर काबिज यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal**)** और दूसरे नंबर की युवा मनु भाकर (Manu Bhakar) महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक की उम्मीद कर रही हैं।
19 वर्षीय मनु भाकर ने अपने छोटे से करियर में पहले ही ISSF विश्व कप में नौ स्वर्ण पदक जीते हैं, और वह इस बार टोक्यो ओलंपिक में डेब्यू करेंगी।
आपको बता दें कि एलावेनिल वलारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार महिलाओं और पुरुषों के लिए 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में शीर्ष निशानेबाजों में शामिल हैं।
ISSF विश्व कप 2021 के लिए भारत की शूटिंग टीम
महिलाएं
मनु भाकर - 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल महिला, 10 मीटर एयर मिक्स्ड पिस्टल टीम
अपूर्वी चंदेला - 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम
यशस्विनी सिंह देसवाल - 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम
अंजुम मौदगिल - 10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मिक्स्ड टीम, 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम
राही सरनोबत - 25 मीटर पिस्टल
तेजस्विनी सावंत- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मिक्स्ड टीम
एलावेनिल वलारिवन - 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम, 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम
पुरुष
दीपक कुमार - 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम
दिव्यांश सिंह पंवार - 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम
संजीव राजपूत - 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मिक्स्ड टीम
सौरभ चौधरी - 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर - 10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मिक्स्ड टीम, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम
अभिषेक वर्मा - 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम
ISSF विश्व कप 2021 क्रोएशिया: जानें फाइनल का शेड्यूल और भारत में शुरु होने के समय के बारे में
सभी समय भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार है
बृहस्पतिवार, 24 जून
3:30 PM IST - 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल
5:30 PM IST - 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल
7:45 PM IST - 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल
9:45 PM IST - 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल
शुक्रवार, 25 जून
1:45 PM IST - एयर राइफल टीम पुरुष फाइनल
3:00 PM IST - एयर राइफल टीम महिला फाइनल
4:30 PM IST - एयर पिस्टल टीम पुरुष फाइनल
5:45 PM IST एयर पिस्टल टीम महिला फाइनल
शनिवार, 26 जून
1:30 PM IST - 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल
5:45 PM IST - 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल
रविवार, 27 जून
10:00 PM IST - 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष फाइनल
सोमवार, 28 जून
3:00 PM IST - 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल
7:00 PM IST - 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला फाइनल
10:00 PM IST - 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल
मंगलवार, 29 जून
3:00 PM IST - 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला टीम फाइनल
5:45 PM IST - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष फाइनल
1:45 PM IST - 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मिक्स्ड टीम
बुधवार, 30 जून
5:00 PM IST - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल
बृहस्पतिवार, 1 जुलाई
2:00 PM IST - 25 मीटर पिस्टल महिला टीम फाइनल
5:00 PM IST - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष टीम फाइनल
क्रोएशिया में होने वाले ISSF वर्ल्ड कप को कहां देखें, भारत में कब देख सकते हैं?
भारत में सभी फैंस क्रोएशिया में होने वाले ISSF वर्ल्ड कप को YouTube चैनल और ISSF के फेसबुक पेज पर देख सकते हैं। सभी फाइनल इवेंट का लाइव प्रसारण किया जाएगा।