क्रोएशिया में हुए ISSF विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने जीता कांस्य पदक

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज़। मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल में सातवें स्थान पर रहीं।

2 मिनटद्वारा विवेक कुमार सिंह
सौरभ चौधरी के नाम है मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड। तस्वीर साभार: ISSF

भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने गुरुवार को क्रोएशिया के ओसिजेक में हुए 2021 ISSF विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

निशानेबाजी विश्व कप के पहले दिन सभी स्पर्धाओं में 19 वर्षीय सौरभ एकमात्र भारतीय पदक विजेता थे।

दुनिया के दूसरे नंबर के निशानेबाज़ सौरभ चौधरी ने फाइनल में 220 का स्कोर बनाकर पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि सर्बिया के दामिर मिकेक (Damir Mikec) ने 221.6 के साथ रजत पदक जीता और ईरान के जवाद फोरोगी (Javad Foroughi ) ने 222.4 अंक के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

यह सौरभ चौधरी का विश्व कप में 12वां पदक है, जिसमें उनके आठ स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य शामिल है।

10 मीटर एयर पिस्टल में दूसरे भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) पांचवें स्थान पर रहे।

हालांकि, भारतीय महिला निशानेबाज़ों ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया और खाली हाथ लौटीं।

पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) और मनु भाकर (Manu Bhakar) नई दिल्ली में हुए विश्व कप की तरह अपनी फॉर्म को दोहरा नहीं पाई, जहां दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

फाइनल मुक़ाबले में मनु भाकर सातवें और यशस्विनी सिंह देसवाल ने आठवां स्थान हासिल किया।

दूसरी ओर राही सरनोबत (Rani Sarnobat) फाइनल में जगह बनाने से दो अंकों से चूक गईं और 572 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहीं।

राइफल निशानेबाजों ने भी किया संघर्ष

क्रोएशिया में पिस्टल के साथ राइफल निशानेबाजों ने भी ज्यादा कमाल नहीं किया। उनकी दिन की शुरुआत भी निराशाजनक रही।

पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धाओं में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज़ थे।

मध्य प्रदेश के 20 वर्षीय पुरुष निशानेबाज़ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। वो क्वालिफाइंग दौर के बाद फाइनल में 10 स्थान पर थे।

दीपक कुमार (Deepak Kumar) और दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) क्वालिफायर में शीर्ष आठ से बाहर हो गए और इस तरह फाइनल के लिए जगह बनाने में असफल रहे।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela), अंजुम मौदगिल (Anjum Moudgil) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। तीनों में से किसी ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं किया।

अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड के बाद 624.2 अंकों के साथ 24वें स्थान पर रहीं, जबकि अंजुम मौदगिल (622.3) और इलावेनिल वलारिवन (621.2) क्रमश: 42वें और 55वें स्थान पर रहीं।

से अधिक