यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) भारत की एक युवा पिस्टल शूटर हैं। फिलहाल उन्होंने साल 2021 में होने वाले टोक्यो 2020 में अपनी जगह हासिल कर चुकी हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक में अपनी पहचान बनाना है।
यशस्विनी का जन्म 30 मार्च, 1997 को हरियाणा के पंचकूला में हुआ था। वहीं, यशस्विनी सिंह देसवाल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स ने प्रेरित किया, जिसे वो टीवी पर देख रही थीं। इसके बाद उन्होंने अपने दिमाग में ये बात रख ली थी कि वो एक दिन शूटिंग में देश के लिए पदक हासिल करेंगी।
बता दें कि देसवाल जब महज 15 साल की थी, तब उन्होंने साल 2012 में अपनी शूटिंग की यात्रा को शुरू किया। जहां उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से प्रेरणा मिली। जिसके बाद उनका शूटिंग की तरफ रुझान बढ़ने लगा। जिसके बाद यशस्विनी ने स्कूल नेशनल्स में स्वर्ण पदक हासिल किया।
साल 2014 में, यशस्विनी सिंह देसवाल ने चीन के नानजिंग में यूथ ओलंपिक (Youth Olympics) के लिए क्वालीफाई किया, जहां वो छठे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही उन्होंने 2014 एशियन चैंपियनशिप (Asian Championships) में जूनियर में रजत पदक जीता और उस वर्ष आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप (ISSF Junior World Cup) में महिला टीम को कांस्य पदक दिलाने में अपना योगदान दिया।
Athlete Olympic Results Content
You may like