भारतीय कोच के साथ ट्रेनिंग करेंगे टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और रवि दहिया

पहलवान बजरंग पूनिया इससे पहले जॉर्जिया के कोच से ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन अब पेरिस 2024 को लेकर उन्होंने अपने प्लान में बदलाव किया है। 

2 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
BAJRANG PUNIA
(2018 Getty Images)

आने वाले ओलंपिक यानी पेरिस 2024 के लिए ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया भारतीय कोच के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

टोक्यो 2020 से ओलंपिक में डेब्यू करते हुए कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया, इससे पहले जॉर्जिया के शाको बेंटिनाइडिस के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। हालांकि, अब वे भारत में रहकर भारतीय कोच के साथ ही ट्रेनिंग करने का फैसला किया है। 

बजरंग पूनिया ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि “विदेशी कोच चाहते हैं कि मैं अपना ज्यादातर समय उनके देश में ही गुजारूं। मैं अपनी ट्रेनिंग का आधा समय तो विदेश में रह सकता हूं, लेकिन उसके बाद फिर कोई भी कोच भारत आने को तैयार नहीं हो रहा है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं भारतीय कोच के साथ ही ट्रेनिंग करूंगा।”

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता ने अब तक कोच के नाम पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया है।

बजरंग पूनिया के साथी पहलवान रवि दहिया ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय कोच से ही ट्रेनिंग लेने का फैसला किया है। बता दें कि रवि दहिया ने टोक्यो 2020 में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

बजरंग पूनिया और रवि दहिया, दोनों ही पहलवानों ने टोक्यो 2020 के बाद किसी भी प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं लिया है। बजरंग पूनिया ओलंपिक के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण किसी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लिए थे। वहीं, रवि दहिया कई अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण किसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे।

27 वर्षीय पहलवान बजरंग पूनिया फिलहाल रूस के मॉस्को में ट्रेनिंग कैंप में हैं।

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता ने अब तक कोच के नाम पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया है। हालांकि बजरंग पूनिया रेलवे में कार्यरत हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे ट्रेनिंग के लिए रेलवे के ही किसी पहलवान के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे। 

रवि दहिया भी अपनी ट्रेनिंग के लिए रूस जाने वाले थे, लेकिन कोविड-19 के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा। 24 वर्षीय पहलवान रवि दहिया फिलहाल दिल्ली के मशहूर छत्रसाल स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

से अधिक