राष्ट्रमंडल और एशियन गेम्स 2022 को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन कोचिंग स्टाफ की सेवाएं बढ़ाई गईं

मुल्यो हांडोयो और टैन किम हर, जनवरी में इंडिया ओपन से पहले भारत के सिंगल्स और डबल्स बैडमिंटन कोच के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं।

2 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
Badminton racket.
(2015 Getty Images)

कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स को लेकर खेल के लिहाज से 2022 एक व्यस्त साल होने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने अपने कोचिंग स्टाफ की सेवाओं को 30 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। 

BAI के महासचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि आने वाले साल में महत्वपूर्ण इवेंट्स को देखते हुए निरंतरता बनाए रखना जरूरी है। 

भारतीय बैडमिंटन ने 2021 सीजन में कई ऊंचाईयों को छुआ है। टोक्यो गेम्स में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता और किदांबी श्रीकांत, वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने।

ड्वी क्रिस्टियावान के साथ ही मुहम्मद मिफ्तक, हेरी सेतियावान और एडे कुर्नियावान की सेवा भी बरकरार रहेगी। बता दें कि ड्वी क्रिस्टियावान 2011 से ही भारतीय सेट अप का हिस्सा रहे हैं। 

खिलाड़ियों की जुझारू रुप से खेलने में मदद करने वाली एस्का रिफान जया की सेवा को भी एक्सटेंड किया गया है। 

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) की बैठक में लंबी चर्चा के बाद सहयोगी स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया गया।

भारत के सिंगल्स और डबल्स बैडमिंटन कोच के रूप में इंडोनेशिया के मुल्यो हांडोयो और मलेशिया के टैन किम हर के वापसी की संभावना है।

नवंबर में मेंस सिंगल्स कोच अगस ड्वी सेंटोसो के छोड़ने के बाद मुल्यो हांडोयो की संभावित नियुक्ति की गई है। जबकि अगर टैन किम हर टीम में शामिल होते हैं तो वे मैथियास बो की जगह लेंगे। 

मुल्यो हांडोयो और टैन किम हर इससे पहले भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। फेडरेशन, जनवरी में होने वाले इंडिया ओपन से पहले उनकी वापसी पर अंतिम फैसला कर सकता है। 

2017 में कोच रहते हुए मुल्यो ने किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय को बेहतर बनाने में मदद की। वहीं टैन किम हर ने भारत की युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में में सिल्वर मेडल दिलाने में मदद की थी।