BWF विश्व चैंपियनशिप: खिताबी मुकाबले में हारकर भी श्रीकांत ने रचा इतिहास

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले भारत ने विश्व चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीते थे।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
20211219_1538_WorldChampionships2021_BPMR0018
(Badmintonphoto)

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले भारत ने विश्व चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीते थे।

स्पेन के ह्यूएलवा में आयोजित BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 की खिताबी भिड़ंत में रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को सिंगापुर के लोह किन येव से हार का सामना करना पड़ा।

43 मिनट तक चले मुकाबले में लोह किन येव ने सीधे गेम में श्रीकांत को 21-15,22-20 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने। इससे पहले भारत को पुरुषों के सिंगल्स वर्ग में 2 मेडल मिले थे। साल 1983 में प्रकाश पादुकोण और 2019 में बी साई प्रणीत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

इस टूर्नामेंट में अगर भारत के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड सहित पांच मेडल अपने नाम किए हैं, जबकि साइना नेहवाल के नाम दो पदक हैं। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने भी 2011 में कांस्य पदक जीता था।

पहले गेम में भारतीय शटलर ने शानदार शुरुआत की और 9-7 की लीड ले ली उसके बाद लोह किन ने वापसी करते हुए स्कोर को 11-11 से बराबर कर लिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। इसके बाद भारतीय शटलर सिर्फ चार अंक ही ले पाए। 16 मिनट तक चले इस गेम को 24 वर्षीय लोह किन ने 21-15 से जीत लिया।

दूसरे गेम में भी दोनों शटलरों के बीच काटें की टक्कर दिखी। एक बार फिर वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर के श्रीकांत ने 6-4 से बढ़त बना ली थी लेकिन लोह किन ने फिर से वापसी की और स्कोर 9-9 हो गया। भारतीय शटलर ने फिर से बढ़त बनाई और स्कोर 12-9 हो गया। इस गेम में 31 वर्षीय श्रीकांत पूरी लय में लग रहे थे लेकिन श्रीकांत अपनी बढ़त बनाए रखने में नाकामयाब रहे और गेम 20-20 पर पहुंच गया। इसके बाद वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें नंबर के लोह किन ने बढ़त बनाई और गेम को 22-20 से जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

सेमीफाइनल में श्रीकांत ने हमवतन बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

इससे पहले फाइनल में वूमेंस सिंगल्स में अकाने यामागुची ने चीनी ताइपे की दुनिया की नंबर 1 ताई त्ज़ु यिंग को 21-14, 21-11 से हराकर चैंपियन का ताज पहना और मेंस डबल्स में जापान के ताकुरो होकि और यूगो कोबायाशी चैंपियन बने, जबकि चेन किंग चेन और जिया यी फैन की चीनी जोड़ी ने वूमेंस डबल्स में स्वर्ण पदक जीता।

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के विजेता

मेंस सिंगल्स – लोह कीन यू (सिंगापुर)

वूमेंस सिंगल्स – अकाने यामागुची (जापान)

मेंस डबल्स – ताकुरो होकी/यूगो कोबायाशी (जापान)

वूमेंस डबल्स - चेन किंग चेन/जिया यी फैन (चीन)

मिक्स्ड डबल्स- देचापोल पुवारानुक्रोह/सप्सिरी तेरत्तनाचाई (थाईलैंड)