किदांबी श्रीकांत की BWF वर्ल्ड रैंकिंग की शीर्ष 10 में हुई वापसी, पीवी सिंधु नंबर सात पर हैं काबिज़
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन श्रीकांत, पिछले दो वर्षों से वर्ल्ड रैंकिंग की शीर्ष दस से बाहर चल रहे थे। वहीं, उन्होंने 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा।
BWF वर्ल्ड रैंकिंग के नवीनतम सूची में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने चार पायदान की छलांग लगाकर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। नवंबर 2019 के बाद से यह पहला मौका है, जब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन श्रीकांत वर्ल्ड रैंकिंग के शीर्ष दस में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
भारतीय बैडमिंटन स्टार श्रीकांत की रैंकिंग में इजाफा तब हुआ, जब स्पेन के ह्यूएलवा में आयोजित वर्ल्ड चैंपिंयनशिप 2021 में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बने।
2020 से वह अपने खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण लगातार संघर्ष कर रहे थे और टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने में भी नाकाम रहे थे।
हालांकि, 28 वर्षीय श्रीकांत ने नवंबर 2021 में वापसी की और स्पेन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने से पहले जर्मनी में आयोजित इंडोनेशिया मास्टर्स और हायलो ओपन में तीसरे स्थान पर रहे थे।
श्रीकांत के हमवतन लक्ष्य सेन को भी वर्ल्ड रैंकिंग की नवीनतम सूची में दो स्थान का फायदा हुआ है। वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वर्ल्ड नंबर 17 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड मीट में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया था। उन्हें हमवतन श्रीकांत से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
एचएस प्रणॉय एक अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में छह स्थान का इजाफा हुआ है, वह अब 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी बीच, 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता बी साई प्रणीत 2021 वर्ल्ड मीट के पहले दौर में बाहर होने के बाद दो स्थान खिसककर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु महिला एकल वर्ग में सातवे स्थान पर काबिज़ हैं। पीवी सिंधु ने टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था। वहीं, इसी महीने आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अपने खिताब को डिफेंड करने में असफल रहीं। सिंधु को क्वार्टर-फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा था।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को एक पायदान का इज़ाफा हुआ है अब वह 20वें स्थान पहुंच गई हैं। वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे दौर से बाहर हो गए थे। वह मेंस डबल वर्ल्ड रैंकिग में एक स्थान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अब, भारतीय शटलर 11 जनवरी से इंडिया ओपन 2022 में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसके बाद 18 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाने वाली सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 और 25 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली ओडिशा ओपन सुपर 100 में खेलते हुए दिखाई देगें।