किरण जॉर्ज और आकर्षी कश्यप ने जीता ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन का खिताब

पुरुषों के फाइनल में किरण जॉर्ज ने शुभंकर डे को हराया। महिलाओं के निर्णायक मुकाबले में आकर्षी कश्यप ने तान्या हेमंत को मात दी। 

2 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
badminton racket
(2018 Getty Images)

पोलिश इंटरनेशनल 2021 चैंपियन किरण जॉर्ज और महिलाओं की शीर्ष वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप ने पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किए। बता दें कि ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट चेन्नई में आयोजित की गई थी।

जहां दोनों शटलरों ने अपने फाइनल मैच में सीधे सेटों में जीत हासिल की। साउथ एशियन गेम्स की पदक विजेता आकर्षी कश्यप ने महिला एकल खिताब के निर्णायक मुकाबले में तान्या हेमंत को 30 मिनट में 21-15, 21-12 से हराया।

वहीं, पुरुष एकल फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त 21 वर्षीय किरण जॉर्ज ने अनुभवी शुभंकर डे को 39 मिनट में 21-17, 21-12 से हराया।

नेशनल चैंपियन शिखा गौतम और अश्विनी भट की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला को 21-14, 21-16 से हराकर वुमेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

इस बीच, हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार की जोड़ी को पीएस रविकृष्ण और शंकरप्रसाद उदयकुमार से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन अंत में तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में 22-20, 19-21, 21-18 से जीत हासिल की।

मिक्स्ड डबल्स फाइनल में रोहन कपूर और संजना संतोष की गैर-वरीय जोड़ी ने एस सुंजीत और गौरीकृष्णा टीआर को 21-18, 21-16 से हराया।

बता दें कि भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने मार्च 2020 के बाद कई बार ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट को स्थगित किया था।

चेन्नई में आयोजित प्रतियोगिता इस साल भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित होने वाली दो ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंटों में से पहली थी। वहीं, दूसरा टूर्नामेंट 24 दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होने जा रहा है।