पहलवान रवि दहिया की रूस में होने वाली रेसलिंग ट्रेनिंग कैंप कोविड-19 के कारण हुई रद्द
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया इसी सप्ताह अपने प्री-सीजन ट्रेनिंग के लिए मॉस्को जाने वाले थे।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में तेजी से कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया _की रूस में होने वाली ट्रेनिंग कैंप को रद्द कर दिया गया है। _
सोनीपत के 24 वर्षीय फ्रीस्टाइल पहलवान अपने प्री-सीजन ट्रेनिंग के लिए इस सप्ताह मॉस्को के लिए रवाना होने वाले थे।
अगस्त में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद से रवि दहिया ने किसी भी इवेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं किया है। उन्होंने अक्टूबर में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि वे इस मीट से पहले होने वाले सेलेक्शन ट्रायल के लिए तैयार नहीं थे।
रवि दहिया अगले महीने इटली और तुर्की में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) रैंकिंग सीरीज में हिस्सा लेंगे।
इस साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ ही चीन के हांगजू में एशियन गेम्स का भी आयोजन होना तय है।
57 किग्रा वर्ग में दो बार के एशियन चैंपियन रवि दहिया फिलहाल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
इस बीच रवि दहिया के हमवतन बजरंग पूनिया पहले ही अपने ट्रेनिंग कैंप के लिए रूस जा चुके हैं। टोक्यो 2020 में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 26 दिन की ट्रेनिंग के लिए रूस रवाना हुए थे।