विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021: रेपेचेज राउंड से बंधी रविंदर की पदक की उम्मीदें, फीके पड़े बाकी रेसलर
पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन डैटन फिक्स के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के साथ भारतीय पहलवान ने 61 किग्रा फ्रीस्टाइल सेगमेंट में रेपेचेज राउंड में प्रवेश किया है।
क्वार्टर फाइनल में हार के बावजूद भारत के रविंदर (Ravinder) के पास रविवार को नॉर्वे के ओस्लो में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीतने का मौका होगा।
भारतीय रेसलर को जोर्डल एम्फी में 61 किग्रा पुरुषों की फ्रीस्टाइल इवेंट के अंतिम आठ में यूएसए के डैटन फिक्स (Daton Fix) से तकनीकी श्रेष्ठता के कारण 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन के फाइनल में पहुंचने के साथ रविंदर ने रेपेचेज राउंड में प्रवेश किया है, जहां उनका मुकाबला बुल्गारिया के जॉर्जी वांगेलोव (Georgi Vangelov) और फ्रांस के अरमान एलॉयन (Arman Eloyan) के बीच मुकाबले के विजेता से होगा।
शनिवार को 2014 के युवा ओलंपिक के रजत पदक विजेता डैटन फिक्स से मुकाबला करते हुए रविंदर अपनी लय बरकरार रखने में असफल रहे, वहीं अमेरिकी रेसलर ने दो मिनट के अंदर ही शानदार जीत दर्ज की।
हालांकि, रविंदर ने पहले राउंड की वेट कैटेगरी में मौजूदा विश्व चैंपियन जॉर्जिया के बेका लोमताद्जे (Beka Lomtadze) को बाहर करने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी थी। भारतीय रेसलर ने जॉर्जियाई रेसलर पर 6-2 से जीत दर्ज की।
रविंदर को छोड़कर तीन अन्य वेट कैटेगरी में भारतीय रेसलरों को शुरुआती राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
74 किग्रा कैटेगरी में यश (Yash) रूसी कुश्ती महासंघ (RWF) के तैमूर बिजोएव (Timur Bizhoev) से 0-7 से हार गए, जबकि 125 किग्रा कैटेगरी में मिस्र के यूसुफ हेमिडा (Youssif Hemida) के खिलाफ अनिरुद्ध कुमार (Anirudh Kumar) कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें 3-9 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
86 किग्रा फ्रीस्टाइल सेगमेंट में संदीप सिंह मान (Sandeep Singh Mann) ने दक्षिण कोरिया के किम ग्वानुक (Kim Gwanuk) के सामने कमजोर दिखे। कोरियाई रेसलर ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन को 5-4 से मात दी।