विंबलडन 2022: जोकोविच और नडाल होंगे खिताब के प्रबल दावेदार, सानिया मिर्जा भी पेश करेंगी चुनौती
भारत की ओर से सिर्फ सानिया मिर्जा और रामकुमार नाथन ही विंबलडन चैंपियनशिप 2022 में हिस्सा ले रहे हैं। देखिए लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण!
साल के तीसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम यानी विंबलडन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 27 जून से लेकर 10 जुलाई तक लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रॉक्वेट क्लब में होगा। यह विंबलडन का 135वां संस्करण हैं जिसमें 128 महिला और इतने ही पुरुष खिलाड़ी एकल खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
पुरुषों के एकल स्पर्धा में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल को शीर्ष वरीयता मिली है। जोकोविच को पहली वरीयता दी गई है जबकि नडाल दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगे। वहीं, रोजर फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
1998 में डेब्यू करने के बाद यह पहली बार होगा जब 8 बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।
विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव को रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लगे बैन के कारण विंबलडन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। वहीं, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ऐलेक्जेंडर ज्वेरेव भी चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
जहां जोकोविच इस साल अपनी पहली ग्रैंड स्लैम जीत की तलाश में हैं। वहीं, किंग ऑफ क्ले के नाम से मशहूर राफेल नडाल, इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट जीतने के बाद बुलंद हैसले के साथ कोर्ट पर उतरेंगे।
विंबलडन के मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में किंग ऑफ क्ले से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अपनी गुणवत्ता, अनुभव और जीत के लिए शानदार मानसिकता के साथ वह इस साल भी विंबलडन का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
हालांकि जोकोविच और नडाल को अलग-अलग हाफ में रखा गया है। ऐसे में अगर दोनों दिग्गजों की भिड़ंत हुई, तो फाइनल से पहले नहीं होगी।
पुरुष एकल में घरेलू प्रशंसकों के पसंदीदा एंडी मरे के अलाव कार्लोस अल्कराज, माटेओ बेरेटिनी, हुबर्ट हुरकाज भी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। हुबर्ट ने इस सीजन के दौरान अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया और हाले ओपन भी अपने नाम किया है।
बेरेटिनी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉस ओपन और क्वींस क्लब चैंपियनशिप अपने नाम किया था।
विंबलडन चैंपियनशिप 2022 के महिला एकल में शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। विश्व नंबर 1 खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक, 7 बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स, 2011 और 2014 में खिताब जीतने वाली पेट्रा क्वितोवा, साल 2017 की विजेता स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा और 2019 की चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप कोर्ट पर एक्शन में दिखेंगी।
इस सीजन लगातार 35 मैच जीत चुकी 21 साल की ईगा स्वियातेक पहले राउंड में क्वालिफायर क्रोएशिया की याना फेट से भिड़ेंगी। वहीं, सात बार की चैंपियन और चार बार उपविजेता रह चुकीं सेरेना विलियम्स वाइल्ड कार्ड के माध्यम से टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं।
इसके अलावा एस्टोनिया की एनेट कोन्तावित, जो दूसरे हाफ में शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं, अमेरिका की बर्नार्डा पेरा, सातवीं सीड अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स, चेक रिपब्लिक की मारी बुजकोवा, 2021 यूएस ओपन विजेता एम्मा रदुकानू, बेल्जियम की ऐलिसन उईतवांक, और 2018 की विजेता और 2016 में उपविजेता रही पूर्व विश्व नंबर 1 एंजेलिक कर्बर भी अपनी उपस्थिति से महिला एकल प्रतिस्पर्धा को रोमांचक बनाएंगी।
विंबलडन 2022 में चुनौती पेश करेंगी सानिया मिर्जा
छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा महिला युगल में लूसी हरडेका के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेंगी जबकि रोहन बोपन्ना विंबलडन 2022 से बाहर हो गए हैं। पुरुष युगल में रामकुमार रामनाथन बोस्निया और हर्जेगोविना के टोमिस्लाव ब्रिकिक के साथ जोड़ी बनाएंगे।
एकल ड्रॉ में कोई भारतीय टेनिस खिलाड़ी नहीं है क्योंकि रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी इस सप्ताह के शुरू में विंबलडन के लिए क्वालीफिकेशन दौर में बाहर हो गए थे। मिश्रित युगल के ड्रॉ की घोषणा 29 जून को की जाएगी।
यहां देखें भारत में विंबलडन 2022 का सीधा प्रसारण
विंबलडन चैंपियनशिप 2022 के चुनिंदा टेनिस मैचों का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। विंबलडन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर भी उपलब्ध होगी।