क्रोएशिया शूटिंग वर्ल्ड कप: 25 मीटर पिस्टल में राही सरनोबत ने जीता गोल्ड
राइफल निशानेबाज तेजस्विनी सावंत और अंजुम मौदगिल वूमेंस 50 मीटर थ्री पोजीशन में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम।
भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ( Rahi Sarnobat) ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया के ओसिजेक में आईएसएसएफ वर्ल्डकप के वूमेंस 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
राही सरनोबत इस पूरे इवेंट में शानदार फॉर्म में रही और आखिर में उन्होंने फाइनल में भी गजब का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया।
रांची की इस 30 साल की निशानेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड 40 अंक में से केवल एक पॉइंट कम 39 अंक हासिल किए। फाइनल में फ्रांस की मथिल्डे लामोले (Mathilde Lamolle) ने छह अंक कम के साथ रजत पदक जीता।
वहीं भारत की स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने फाइनल में जगह जरूर बनाई, लेकिन वह जल्दी ही बाहर हो गई। 19 साल की बल्गारिया की विक्टोरिया चाइका (Viktoria Chaika) के खिलाफ मनु भाकर शूट-ऑफ में हारकर सातवें स्थान पर रही।
राही सरनोबत और मनु भाकर ने एक शानदार क्वालिफिकेशन राउंड के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। क्वालिफिकेशन राउंड में राही ने दूसरा स्थान हासिल किया तो मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं थी।
वहीं दूसरी तरफ तेजस्विनी सावंत (Tejaswini Sawant) और अंजुम मौदगिल (Anjum Moudgil) के लिए सोमवार का दिन काफी मुश्किल भरा रहा। वह वूमेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं।
तेजस्विनी ने जहां क्वालीफाइंग राउंड में 1169 अंक हासिल करते हुए 20वां स्थान हासिल किया तो अंजुम मौदगिल 1162 के स्कोर के साथ 32वें स्थान पर रहीं। केवल टॉप 8 ही फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकते थे।
राही सरनोबत के गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही भारतीय निशानेबाजी दल अब क्रोएशिया में पिस्टल स्पर्धाओं में चार पदक जीत चुका हैं।
मनु भाकर, राही सरनोबत और यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) की टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने कांस्य पदक जीता, जबकि मनु भाकर और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।
सौरभ चौधरी ने पिछले गुरुवार को मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था।