अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, पुरुषों के फीफा वर्ल्ड कप में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमें जोर-आजमाइश करते हुए दिखाई देती हैं।
फुटबॉल को अक्सर दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। बता दें कि फीफा विश्व कप हर चार साल में एक बार आयोजित होता है और प्रशंसक बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता का लुत्फ उठाते हैं।
साल 2022 का फीफा विश्व कप जीत कर अर्जेंटीना प्रतियोगिता की मौजूदा चैंपियन है।
आपको बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 सर्दियों में आयोजित होने वाला इतिहास का पहला विश्व कप आयोजन था। इसका आयोजन ठंड के मौसम में इसलिए किया गया था ताकि खिलाड़ी क़तर में गर्मियों के दौरान उच्च तापमान से बच सकें। यह क्लब फुटबॉल सत्र के बीच में आयोजित होने वाला पहला फीफा विश्व कप भी था।
फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी, फीफा को 1904 में स्थापित किया गया था और इसके बाद इसने एंटवर्प 1920 ओलंपिक में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसे एक इंटर-कॉन्टिनेंटल प्रतियोगिता के रूप में मान्यता दी गई थी।
इसके बाद साल 1930 में पहली बार फीफा विश्व कप को आयोजित किया गया था। इस विश्व कप की मेज़बानी उरुग्वे को दी गई थी क्योंकि वे अपनी स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे और उन्होंने साल 1924 और साल 1928 के ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक भी जीता था।
उरुग्वे अपने घरेलू मैदान पर फाइनल में अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला फीफा विश्व कप चैंपियन बना था।
इसके बाद साल 1934 और 1938 में इटली ने अगले दो फीफा विश्व कप में जीत हासिल कर अपने खिताब को डिफेंड करने वाला पहला देश बना था।
उरुग्वे ने साल 1950 में अपना दूसरा खिताब जीता और फिर वेस्ट जर्मनी ने 1954 में अपनी पहली फीफा विश्व कप ट्रॉफी उठाई।
फीफा विश्व कप के इतिहास में ब्राजील सबसे सफल टीम है, जिसने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। ब्राजील फीफा विश्व कप के सभी 22 संस्करणों में क्वालीफाई करने वाला एकमात्र देश भी है।
ब्राजील ने पहला विश्व कप का खिताब साल 1958 में जीता था और उस फाइनल में 17 वर्षीय पेले ने टूर्नामेंट में छह गोल दागे थे। ब्राजील ने फाइनल में मेज़बान स्वीडन को 5-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अगले संस्करण यानी साल 1962 में ब्राजील ने अपने खिताब को डिफेंड करने का कारनामा भी किया था।
इंग्लैंड ने साल 1966 में अपना पहला और एकमात्र फीफा विश्व कप खिताब जीता है। इंग्लैंड के ज्योफ हर्स्ट ने पश्चिमी जर्मनी पर 4-2 की जीत में तीन गोल किए और वह फीफा विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागने वाले एकमात्र फुटबॉलर हैं।
पेले और ब्राजील ने 1970 में अपना तीसरा खिताब जीता था। पेले ने तीन ट्रॉफियों के साथ एक व्यक्तिगत फुटबॉलर द्वारा सबसे अधिक विश्व कप जीतने की उपलब्धि हासिल की। ब्राजील ने साल 2002 मे आखिरी बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी।
दिवंगत डिएगो माराडोना की अगुवाई में अर्जेंटीना ने 1986 में अपने दूसरे ख़िताब पर कब्जा जमाया था। इससे पहले उन्होंने पहली बार साल 1978 में अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप का खिताब दिलाया था। इसके बाद लियोनेल मेसी ने 2022 में अर्जेंटीना को तीसरा विश्व कप ख़िताब जितवाया।
फीफा विश्व कप को 1998 में एक नया विजेता मिला। डिडिएर डेसचैम्प्स की कप्तानी में फ्रांस ने फाइनल में ब्राजील को हराकर घरेलू मैदान पर अपना पहला खिताब हासिल किया था।
डिडिएर डेसचैम्प्स 2018 फीफा विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम के मैनेजर थे। ऐसे में वह एक खिलाड़ी और मैनेजर दोनों के रूप में ख़िताब जीतने वाले एकमात्र फुटबॉलर भी बने।
जर्मन स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस फीफा विश्व कप में सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने साल 2002 से 2014 के बीच कुल 16 गोल दागे हैं।
एक फीफा विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड फ्रांस के फुटबॉलर जस्ट फॉन्टेन के नाम है जिन्होंने साल 1958 के टूर्नामेंट में कुल 13 गोल किए थे।