विश्व फुटबॉल में फीफा विश्व कप सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय टीमें हर चार साल के बाद इस खिताब को अपने नाम करने के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं।
शुरुआत में चार वर्ष के अंतराल पर होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन सिर्फ पुरुष टीमों के लिए किया जाता था। महिला टीमों के लिए फीफा विश्व कप की शुरुआत साल 1991 में की गई थी।
1930 में प्रतियोगिता के पहले संस्करण के बाद से आयोजित 22 संस्करणों में अब तक 8 टीमें चैंपियन बनी हैं। बता दें कि प्रतियोगिता के शुरुआत में इसे जूल्स रिमेट ट्रॉफी कहा जाता था।
अब तक खेले गए 22 संस्करणों में ब्राजील, जर्मनी, इटली, अर्जेंटीना, फ्रांस, उरुग्वे, इंग्लैंड और स्पेन ने फीफा विश्व कप की ट्रॉफी जीती है।
ब्राजील की पुरुष फुटबॉल टीम ने सबसे अधिक बार फीफा विश्व कप में जीत हासिल की है।
ब्राजील ने पांच बार विश्व कप जीता है। जहां उन्होंने साल 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा ब्राजील की टीम सभी 22 संस्करणों में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र टीम है।
'ला सेलेकाओ' के उपनाम से मशहूर ब्राजील की टीम का विश्व कप में एक बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। ब्राजील टीम ने 114 मैचों में 76 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 237 गोल के साथ विश्व कप में सबसे सफल पुरुष टीम है।
1958 में जब ब्राजील ने पहली बार खिताब जीता तो दिग्गज स्ट्राइकर पेले ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने उस संस्करण में छह गोल किए, जिसमें स्वीडन के खिलाफ फाइनल में दो गोल शामिल थे।
अपने शानदार करियर के दौरान, पेले ने तीन फीफा विश्व कप - साल 1958, 1962 और साल 1970 में जीत दर्ज की। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।
सबसे अधिक फीफा विश्व कप जीतने की सूची में ब्राजील के ठीक पीछे जर्मनी और इटली की टीमें हैं, जिन्होंने चार-चार बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
जर्मनी ने साल 1954, 1974, 1990 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी तो वहीं, इटली की टीम साल 1934, 1938, 1982 और साल 2006 में चैंपियन रही थी।
विश्व कप में जर्मनी की भागीदारी को तीन अवधि में बांटा जा सकता है: द्वितीय विश्व युद्ध से पहले, पश्चिम जर्मनी और वर्तमान में एकीकरण के बाद का जर्मनी। हालांकि, रिकॉर्ड बुक में तीनों को एक राष्ट्र ही माना जाता है।
यूरोप की यह दिग्गज टीम रिकॉर्ड 12 बार प्रतियोगिता के शीर्ष 3 टीमों में शामिल रही है, जिसमें 4 बार टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
पूर्व जर्मन स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस ने फीफा विश्व कप के चार संस्करणों में 16 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है।
इटली ने साल 1934 में पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद साल 1938 में उन्होंने सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप को बरकरार रखा। इसके साथ ही इटली की टीम लगातार दो बार विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन गई।
सबसे सफल टीमों में से एक होने के बावजूद, इटली साल 2018 और साल 2022 में फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा।
एक से अधिक बार फीफा विश्व कप जीतने वाले अन्य देशों में अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे शामिल हैं। अर्जेंटीना ने दो बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है।
अर्जेंटीना ने साल 1978, 1986 और 2022 में जीत हासिल की थी। वहीं, उरुग्वे ने साल 1930 और साल 1950 में ट्रॉफी अपने नाम किया। फ्रांस की टीम साल 1998 और साल 2018 में विश्व चैंपियन बनी थी।
नीदरलैंड की टीम ने तीन बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन वे अभी तक विश्व विजेता की सूची में अपना नाम शामिल करने में नाकाम रहे हैं। नीदरलैंड ने साल 1974, 1978 और 2010 में फाइनल में प्रवेश किया था।
दिलचस्प बात ये भी है कि सिर्फ यूरोप और दक्षिण अमेरिका की टीमों ने ही पुरुषों का फीफा विश्व कप जीता है।
बात अगर महिला फीफा विश्व कप की करें तो संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे सफल राष्ट्र है। यूएसए ने आठ संस्करणों में से चार बार खिताब जीता है और प्रतियोगिता के किसी भी संस्करण में शीर्ष तीन से बाहर नहीं रहा है।
यूएसए की महिला फुटबॉल टीम ने साल 1991, 1999, 2015 और साल 2019 में फीफा महिला विश्व कप जीता। उन्होंने इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सबसे अधिक गोल (138) भी किए हैं।