कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, कुश्ती: भारत के नवीन ने मेंस 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में जीता गोल्ड मेडल
भारतीय पहलवान नवीन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में मुहम्मद शरीफ ताहिर को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
ब्रिटेन के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन शनिवार को भारत के नवीन ने पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
पहले राउंड में दोनों पहलवानों ने आक्रामक तरीके से मुकाबला शुरू किया। नवीन ने बड़ी चालाकी से पाकिस्तानी पहलवान को पटखनी देकर दो प्वाइंट अपने नाम किए। प्रशंसकों का पूरा समर्थन भारतीय पहलवान के पक्ष में दिखाई दिया और “इंडिया जीतेगा” का शोर गूंजता हुआ सुनाई दिया।
इसके बाद नवीन ने 5 प्वाइंट लेते हुए 9-0 से यह मुकाबला जीतकर भारत की झोली में 12वां गोल्ड मेडल डाल दिया।
इससे पहले दिन के अन्य रेसलिंग मुकाबलों में भारत के रवि कुमार दहिया और विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक हासिल किया था।
नवीन ने सेमीफाइनल मुकाबले में चार्ली बॉलिंग को 12-1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। जबकि क्वार्टर-फाइनल में हांग येव लू को 10-0 से हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कुश्ती स्पर्धा में बजरंग पुनिया (स्वर्ण), साक्षी मलिक (स्वर्ण), अंशु मलिक (रजत), दीपक पूनिया (स्वर्ण) ने मैट पर अपने शानदार दांव-पेच लगाते हुए भारत के लिए पदक हासिल किया था।