कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, कुश्ती: मोहित ग्रेवाल ने 125 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में जीता कांस्य पदक

मोहित ग्रेवाल ने जमैका के पहलवान आरोन जॉनसन को 6-0 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला मेडल जीता।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Mohit Grewal_IMG_20220805_202345
(Olympics)

ब्रिटेन के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन शुक्रवार को भारतीय पहलवान मोहित ग्रेवाल की भिड़ंत पुरुषों के 125 किग्रा कुश्ती में जमैका के पहलवान आरोन जॉनसन से हुई। जहां मोहित जमैका के पहलवान आरोन जॉनसन को 6-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे 22 वर्षीय मोहित ग्रेवाल ने मुकाबले की शुरुआत में अपनी चपलता का फायदा उठाते हुए एक प्वाइंट हासिल किया और पहले राउंड की समाप्ति तक उन्होंने 4-0 से बढ़त बना ली।

दूसरे राउंड में दो और प्वाइंट हासिल करते हुए उन्होंने मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत के खाते में एक और कांस्य पदक जोड़ दिया। बता दें कि मोहित ग्रेवाल ने इस साल की शुरुआत में कजाकिस्तान में अपने सीनियर इंटरनेशनल डेब्यू में स्वर्ण पदक जीता था। 

दिन में इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मोहित ग्रेवाल को कनाडा के अमरवीर धेसी से टेक्निकल सुपीरियॉरिटी (2:12) के आधार पर हार का सामना करना पड़ा था।

पुरुषों के 125 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मोहित ग्रेवाल ने साइप्रस के पहलवान एलेक्सियस कौसलिडिस को 10-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

वहीं, राउंड ऑफ 16 में मोहित ग्रेवाल को बाई मिला था।

इससे पहले बजरंग पुनिया (स्वर्ण), साक्षी मलिक (स्वर्ण), दीपक पूनिया (स्वर्ण), अंशु मलिक (रजत), दिव्या काकरन (कांस्य) ने भी मैट पर अपना वर्चस्व कायम करते हुए भारत को गौरवान्वित किया।

से अधिक