कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, कुश्ती: दिव्या काकरन ने टोंगा की पहलवान को पिन फॉल करते हुए कांस्य पदक जीता
भारतीय पहलवान दिव्या काकरन ने टोंगा की पहलवान टाइगर लिली को महज आधे मिनट में ही चित करते हुए शानदार अंदाज में कांस्य पदक हासिल किया।
ब्रिटेन के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन शुक्रवार को भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक कई पदक जीते।
दिव्या काकरन ने महिलाओं के 68 किग्रा फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक मैच में टोंगा की टाइगर लिली को हराकर मेडल अपने नाम किया।
साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरन ने महज आधे मिनट में ही अपनी प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पिन फॉल करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया।
दिन में इससे पहले दिव्या काकरन ने अपना रेपेचेज राउंड जीता था और इसी के साथ उन्होंने महिलाओं के 68 किग्रा फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई थी।
दिव्या काकरन को क्वार्टर-फाइनल में नाइजीरिया की पहलवान ब्लेसिंग ओबोरुडुडु ने टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के जरिए हराया था और नाइजीरियाई पहलवान ने इस बाउट को 11-0 से अपने नाम किया था।
इससे पहले शुक्रवार को कुश्ती स्पर्धा में बजरंग पुनिया (स्वर्ण), साक्षी मलिक (स्वर्ण), अंशु मलिक (रजत), दीपक पूनिया (स्वर्ण) ने मैट पर अपने शानदार दांव-पेच लगाते हुए भारत के लिए पदक जीते।