टेबल 1: सिंगल्स क्वार्टरफाइनल -छठा दिन - दोपहर | टेबल टेनिस | ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024
यह इवेंट 01/08/2024 को साउथ पेरिस एरिना, पेरिस में हुआ। इस सत्र में पुरुष और महिला क्वार्टरफाइनल के मुकाबले शामिल रहे, जिसमें फेलिक्स लेब्रन (FRA) ने लिन युन-जू (TPE) को हराया तो वहीं सन यिंगशा (CHN) ने चेंग आई-चिंग (TPE) को मात दी जबकि तोमोकाजू हिरामोटो (JPN) ने फैन जेंडोंग (CHN) को हराया।