महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: हेमलता, आर्या कुलकर्णी ने की जीत के साथ शुरुआत

महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय के पहले दिन हेमलता, आर्या कुलकर्णी और कोमल ने सर्वसम्मत निर्णय (यूनैनिमस डिसीजन) से जीत हासिल की है।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Nikhat Zareen at Bosphorus Boxing Tournament. Photo: BFI
(Boxing Federation of India)

हरियाणा के हिसार के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार से शुरू हुई महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में आज का दिन अपना दबदबा बनाने का दिन था।

यह संस्करण महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का पांचवां संस्करण है। आने वाले दिनों में इसमें ओलंपियन सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) और दो बार की एशियन चैंपियन पूजा रानी (Pooja Rani) एक्शन में नजर आएंगी।

हालांकि, इस इवेंट में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम (Mary Kom) और लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) नहीं नज़र आएंगी, क्योंकि उन्होंने इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

50 किग्रा वर्ग में गुरुवार को दिल्ली की हेमलता (Hemlata) ने असम की मंतसाहा कुमारी (Mantasaha Kumari) को 4-0 से मात दी, जबकि गोवा की प्रीति चव्हाण (Priti Chawan) ने आरएससी (रैफरी द्वारा मैच रोकना) द्वारा पश्चिम बंगाल की मोनिका पांडे (Monika Pandey) को हराया।

महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी (Aarya Kulkarni) ने अरुणाचल प्रदेश की यापे बमांग (Yape Bamang) को और पंजाब की कोमल (Komal) ने उत्तराखंड की सोनिया गौनी (Sonia Gauni) को मात दी। दोनों मुकाबले की जीत 5-0 के अंतर से हुई।

इस इवेंट में मुक्केबाज 12 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनमें  48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 किग्रा और +81 किग्रा शामिल है।

इस चैंपियनशिप में प्रत्येक कैटेगरी के फाइनलिस्ट राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान प्राप्त करेंगे। वहीं नेशनल के ट्रायल के बाद चयन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर हर कैटेगरी से दो मुक्केबाजों का चयन किया जाएगा।