ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए टोक्यो पहुंचीं मैरीकॉम और पीवी सिंधु
बॉक्सिंग, बैडमिंटन, शूटिंग और हॉकी समेत 13 डिसिप्लिन के एथलीट और सपोर्ट स्टाफ रविवार को टोक्यो पहुंचे।
टोक्यो ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होने जा रहा है और अब देश विदेश से एथलीट्स का टोक्यो पहुंचना शुरू हो गया है। ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स का पहला दल भी टोक्यो पहुंच चुका है।
बॉक्सिंग स्टार एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu), तीरंदाज अतानु दास (Atanu Das) और दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) सहित भारतीय बॉक्सिंग टीम, वूमेंस हॉकी टीम रविवार को टोक्यो पहुंची।
बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, जूडो, स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, सेलिंग और टेबल टेनिस जैसे 13 विभिन्न खेलों के एथलीट और सहयोगी स्टाफ अब तक जापान पहुंच चुके हैं।
रेसलिंग और एथलेटिक्स टीमों सहित बाकी बचे दल का जल्द ही उनके साथ जुड़ने की उम्मीद है।
जहां ज्यादातर एथलीट्स ने शनिवार रात नई दिल्ली से उड़ान भरी तो बॉक्सिंग टीम ने एम्स्टर्डम के रास्ते अपने ट्रेनिंग बेस एसिसि, इटली से टोक्यो के लिए उड़ान भरी।
15 सदस्यीय मजबूत निशानेबाजी टीम भी शुक्रवार को क्रोएशिया में अपने शिविर से गेम्स विलेज (खेल गांव) पहुंची। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को वह रेंज में भी उतर जाएंगे।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) सचिव राजीव भाटिया ने पीटीआई को बताया कि वह विलेज में अच्छे से पहुंच गए हैं और गेम्स विलेज में सभी को कमरे दिए जा चुके हैं। एथलीट्स 19 जुलाई से ट्रेनिंग शुरू कर देंगें। क्रोएशिया से आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
भारत के बाहर अपने प्रशिक्षण स्थलों से ओलंपिक शहर में आने वाले अन्य एथलीट्स में वेटलिफ्टर सैखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) शामिल हैं, जो शुक्रवार को यूएसए से टोक्यो पहुंची। वहीं तैराक साजन प्रकाश ने दुबई (Sajan Prakash) से उड़ान भरी।
नेत्रा कुमानन (Nethra Kumanan), विष्णु सरवनन (Vishnu Saravanan), केसी गणपति (KC Ganapathy) और वरुण ठक्कर (Varun Thakkar) की सेलिंग टीम, अर्जुन जाट (Arjun Jat) और अरविंद सिंह (Arvind Singh) के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में टोक्यो पहुंची।
बता दें कि शुक्रवार को ओलंपिक गेम्स शुरू होनेवाले है, लेकिन इससे पहले भारत से आनेवाले एथलीटों को गेम्स विलेज में तीन दिन के क्वारंटाइन का समय पूरा करना होगा।
भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में कुल 127 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं, यह अब तक के ओलंपिक इतिहास में सबसे बड़ा भारतीय ओलंपिक दल है।