भारत के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने लखनऊ में जारी सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल की।
वहीं, महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी फाइनल में जगह बनाई।
36 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद पीवी सिंधु ने 70वें स्थान की हमवतन उन्नति हुड्डा के खिलाफ सीधे गेम में 21-12, 21-9 से आसान जीत दर्ज की।
पहले गेम से ही सिंधु ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत रखी और उन्नति पर 15-8 की बड़ी बढ़त बना ली। सात अंकों की बढ़त को भारतीय युवा खिलाड़ी उन्नति कम करने में नाकामयाब रहीं और सिंधु ने 21-12 से पहला गेम जीत लिया।
दूसरा गेम भी सिंधु के नाम रहा। 17 वर्षीय हुड्डा की गलतियों का फायदा उठाते हुए सिंधु ने नौ अंकों की बड़ी बढ़त बना ली। इसके साथ ही अपने शानदार स्मैश के दम पर सिंधु ने इस गेम को 21-9 से आसानी से जीत लिया।
फाइनल मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना रविवार को फाइनल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की 119वीं रैंकिंग पर मौजूद वू लुओ यू से होगा।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने BWF वर्ल्ड टूर पर अपना आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था।
तब से, सिंधु ने 2023 स्पेन मास्टर्स सुपर 300 और 2024 मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहीं।
सिंधु ने इससे पहले 2022 में सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड़ को हराकर खिताब जीता था।
आपको बता दें कि उन्नति हुड्डा ने राउंड ऑफ 16 में चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपीचा चोइकीवोंग को हराने के बाद क्वार्टरफाइनल में यूएसए की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से मात दी थी।
रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-8, 21-14 से जीत हासिल की।
लक्ष्य ने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल की। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए गेम में 12 अंकों की बड़ी बढ़त बना ली और जापानी शटलर को गेम में काफी पीछे छोड़ दिया। अपने शानदार शॉट की बदौलत लक्ष्य ने इस गेम में 21-8 से आसान जीत दर्ज की।
अगले गेम में अपनी लय को बरकरार रखते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 5-1 की बढ़त हासिल की।
इसके बाद लक्ष्य ने एक बार फिर बड़ी बढ़त बना ली। वहीं, शोगो ने वापसी करते हुए बढ़त को कम किया। लेकिन मैच को निर्णायक गेम तक नहीं पहुंचा सके और लक्ष्य सेन ने मैच अपने नाम कर लिया।
अब फाइनल में लक्ष्य का सामना सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने फाइनल में चीन की बाओ ली जिन और ली कियान से भिड़ेगी। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त बेन्यापा ऐम्सार्ड और नुनटाकर्न ऐम्सार्ड को 18-21, 21-18, 21-10 से हराया।
मिश्रित युगल मैच में पेरिस 2024 ओलंपियन तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला ने चीन की झोउ जी होंग और यांग जिया यी को सीधे गेम में 21-16, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष युगल जोड़ी पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक के ने हमवतन ईशान भटनागर और शंकर प्रसाद उदयकुमार को 21-17, 17-21, 21-16 से हराकर फाइनल में पहुंचे। खिताब के लिए यह जोड़ी चीन के हुआंग डि और लियू यांग से भिड़ेगी।
इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त तनीषा क्रास्टो और अश्वनी पोनप्पा को चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान की जोड़ी से 14-21, 21-16, 21-13 स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष एकल के एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त प्रियांशु रजावत को सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से सीधे गेम में 21-13, 21-19 से हार मिली और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो गया।