रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के येओसु में स्थित जिन्नाम स्टेडियम में आयोजित कोरिया ओपन बैडमिंटन 2023 के फ़ाइनल में रविवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय पुरुष जोड़ी ने ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया।
फ़ाइनल में भारत की शीर्ष पुरुष जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 1 इंडोनेशिया की जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 से हराकर प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया।
इस साल अपने तीसरे ख़िताब के लिए खेल रही भारतीय जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले गेम में इंडोनेशिया के शटलरों ने सात्विक-चिराग की जोड़ी के ख़िलाफ़ 10-4 की बड़ी बढ़त हासिल कर अपनी स्थिति मज़बूत कर ली।
हालांकि, भारतीय जोड़ी ने हार नहीं मानी और पलटवार करते हुए लगातार 5 प्वाइंट हासिल कर गेम में वापसी कर ली लेकिन बैडमिंटन विश्व रैंकिंग के शीर्ष पर मौजूद इंडोनेशिया की जोड़ी को शुरुआती बढ़त का फ़ायदा मिला और उन्होंने पहले गेम को अपने नाम कर लिया।
विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज़ भारतीय जोड़ी ने अपनी लय हासिल कर ली थी, और दूसरे गेम में उन्होंने इंडोनेशियाई खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ आक्रामक शुरुआत करते हुए 8-6 की बढ़त हासिल की। इसके बाद अपनी लीड में लगातार इज़ाफ़ा करते हुए उन्होंने दूसरे गेम को एकतरफ़ा तरीक़े से जीत कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।
मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था, भारतीय जोड़ी मैच में वापसी करके आत्मविश्वास से लबरेज़ थी तो वहीं इंडोनेशियाई खिलाड़ी वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।
भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार दो अंक हासिल करते हुए तीसरे गेम की धमाकेदार शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने मोमेंटम को जारी रखा और इंडोनेशियाई शटलरों को वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दिया और तीसरे गेम को भी जीत कर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन का ख़िताब भी अपने नाम किया था। फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले दोनों जोड़ियों ने चार बार एक-दूसरे का सामना किया था और दोनों जोड़ियों को 2-2 बार जीत हासिल हुई थी।
अब भारतीय खिलाड़ी 25-30 जुलाई तक जापान ओपन 2023 में अपनी चुनौती पेश करते हुए दिखाई देंगे।