टोक्यो के योयोगी नेशनल जिमनेशियम में जारी जापान ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरुवार को पुरुष एकल स्पर्धा में एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन ने अपने प्री-क्वार्टर मैच जीतकर क्वार्टर-फ़ाइनल में जगह बना ली है।
एचएस प्रणॉय ने अपने हमवतन किदांबी श्रीकांत को 19-21, 21-9, 21-9 से हराया जबकि लक्ष्य सेन ने क्वार्टर-फ़ाइनल तक पहुंचने के लिए जापानी शटलर कांटा सुनेयामा को 21-14, 21-16 से शिकस्त दी।
पुरुष एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 मुक़ाबले में दो अनुभवी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ, जहां एचएस प्रणॉय ने किदांबी श्रीकांत को हराकर बाज़ी मारी।
प्रणॉय ने 4-0 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में उनकी कुछ ग़लतियों का फ़ायदा उठाते हुए श्रीकांत ने स्कोर को 5-5 से बराबर कर लिया। दोनों के खेल में अनुभव के साथ आक्रामकता का भी नज़ारा देखने को मिला और किदांबी ने ब्रेक तक 11-10 की बढ़त हासिल कर ली।
ब्रेक के बाद भी दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक से आगे-पीछ चल रहे थे। हालांकि दुनिया के 20वें नंबर के शटलर किदांबी श्रीकांत ने विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणॉय के ख़िलाफ़ 21-19 से पहला गेम जीत लिया।
इसके बाद दूसरे गेम में एचएस प्रणॉय ने शानदार खेल दिखाया और 21-9 से दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया। प्रतियोगिता में 8वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अंतिम गेम में भी अपनी यही लय बनाए रखी और किदांबी को 21-9 से मात देकर क्वार्टर-फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया।
ग़ौरतलब है कि दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच अब तक 9 मुक़ाबले खेले गए हैं जिसमें एचएस प्रणॉय की श्रीकांत के ख़िलाफ़ यह तीसरी जीत थी। दिलचस्प बात यह है कि गुरुवार को श्रीकांत को हराकर क्वार्टर-फ़ाइनल तक पहुंचने वाले प्रणॉय ने अपने सीनियर हमवतन खिलाड़ी के ख़िलाफ़ आख़िरी जीत जापान ओपन 2019 में दर्ज की थी।
इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में कनाडा ओपन 2023 जीतने वाले राष्ट्रमंडल खेल के चैंपियन लक्ष्य सेन ने स्थानीय शटलर कांटा सुनेयामा को राउंड ऑफ 16 मैच में 21-14, 21-16 से हराने के लिए 50 मिनट का समय लिया।
पहले गेम में, लक्ष्य ने अच्छी शुरुआत की और 5-2 की बढ़त हासिल कर ली, जबकि सुनेयामा लय के लिए संघर्ष करते नज़र आए। ब्रेक तक भारतीय शटलर के पास 11-5 की मज़बूत बढ़त थी। यहां से उन्होंने कुछ शानदार क्रॉसकोर्ट स्मैश का मुज़ाहिरा करते हुए अंततः गेम को 21-14 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भी, उन्होंने अपनी लय बरक़रार रखी और ब्रेक तक लक्ष्य, जापानी खिलाड़ी के ख़िलाफ़ 11-9 से आगे थे। हालांकि, ब्रेक के बाद दुनिया के 17वें नंबर के जापानी खिलाड़ी कांटा सुनेयामा ने कुछ अच्छे प्रयासों के साथ वापसी की कोशिश की और गेम में 16-15 की मामूली बढ़त बनाकर सेन को कड़ी टक्कर दी।
लेकिन भारतीय शटलर ने यहां से गेम को अपने नियंत्रण में ले लिया और लगातार सात अंक बटोरकर 21-16 से गेम के साथ मैच भी जीत लिया।
क्वार्टर-फ़ाइनल में, बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज़ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का सामना 33वें रैंकिंग वाले जापानी खिलाड़ी कोकी वतनबे से होगा।
वहीं, पुरुष युगल स्पर्धा में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय जोड़ी ने भी डेनमार्क के खिलाड़ियों को सीधे गेम में 21-17, 21-11 से हराकर BWF सुपर 750 सीरीज़ के क्वार्टर-फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
पिछले सप्ताह के कोरिया ओपन चैंपियन और विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज़ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने 5-2 की बढ़त के साथ बेहतरीन शुरुआत की।
लेकिन जेप्पे बे और लेस मोल्हेडे की दुनिया की 33वें नंबर की जोड़ी ने वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-9 के स्कोर के साथ बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, भारतीय बैडमिंटन के मौजूदा सितारों ने अपना धैर्य बनाए रखा और कुछ तेज़-तर्रार शॉट के साथ 21-17 से गेम को जीत लिया।
दूसरे गेम में सात्विक-चिराग ने अपनी लय और फ़ॉर्म को बदस्तूर जारी रखते हुए विरोधी जोड़ी को कोई मौक़ा नहीं दिया और बेहद आसानी से 21-11 से जीत दर्ज कर क्वार्टर-फ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
इस साल अब तक तीन BWF टूर ख़िताब अपने नाम करने वाली भारतीय जोड़ी का अब क्वार्टर-फ़ाइनल में दुनिया की 18वें नंबर की चीनी ताइपे की जोड़ी ली यांग और वांग चिन-लिन से सामना होगा।
महिला युगल स्पर्धा में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद शीर्ष भारतीय जोड़ी को विश्व की 7वें नंबर पर काबिज़ जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी ने सीधे गेम में 23-21, 21-19 से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही 19वें नंबर की भारतीय महिला जोड़ी का प्रतियोगिता में अभियान समाप्त हो गया।
आपको बता दें कि जापान ओपन के नतीजों को पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिना जाएगा। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई से शुरू हो चुकी है।