टोक्यो ओलंपिक का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ऐसे में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 49 किग्रा कैटेगरी में मुकाबले की शुरुआत करेंगी। जहां वह पदक के लिए एक पसंदीदा दावेदार हैं। आपको बता दें कि वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता शनिवार, 24 जुलाई से शुरु हो रही है और यह 4 अगस्त तक होगी।
जहां पहले दिन पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू अपने एक्शन में होंगी। 26 वर्षीय मीराबाई चानू दुनिया में चौथे स्थान पर हैं। इसके साथ ही टोक्यो 2020 में दूसरी सर्वश्रेष्ठ वेटलिफ्टर भी हैं।
जबकि चीनी वेटलिफ्टर होउ झिहुई (Hou Zhihui) और जियांग हुईहुआ (Jiang Huihua) दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर हैं। आपको बता दें कि प्रत्येक देश प्रति कैटेगरी में केवल एक वेटलिफ्टर को भेज सकता है, जिसके लिए होउ झिहुई ने यह कट अपने नाम के साथ हासिल किया था।
वहीं, विश्व की नंबर तीन वेटलिफ्टर नॉर्थ कोरिया की आरआई सोंग गम (RI Song Gum) अपने देश के फैसले के बाद प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। जिसके बाद मीराबाई चानू के ओलंपिक पदक जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि मीराबाई ने इस साल की शुरुआत में पीटीआई से बात करते हुए कहा था, "मुझे ओलंपिक में रजत पदक नहीं, मुझे स्वर्ण पदक चाहिए।" आगे उन्होंने कहा, "मुझे चीनी वेटलिफ्टर से आगे जाना है। उन्हें लगता है कि उनसे ज्यादा कोई और वेट नहीं उठा सकता है, लेकिन मैं इस भ्रम को तोड़ना चाहती हूं।"
फिलहाल मीराबाई चानू ओलंपिक गेम्स में होने वाले मुकाबले को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास से लरबेज हैं। वहीं, अप्रैल में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुए एशियाई चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने 205 किग्रा की कुल लिफ्ट के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया था, जो एक “नया नेशनल रिकॉर्ड है।
जबकि 119 किग्रा का उनका क्लीन एंड जर्क प्रयास एक विश्व रिकॉर्ड था। मीराबाई के 86 किग्रा के स्नैच में किए गए प्रयास ने काफी फेरबदल करने का काम किया।
वहीं, उनका स्नैच, लिफ्ट और ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा का दबाव टोक्यो 2020 में सबसे बड़ी बाधा बन सकता है। इस भारतीय भारोत्तोलक का रियो 2016 में प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं था। जहां वह अपने प्रयासों के दौरान फाउल दर्ज करने के बाद आगे विफल रहीं।
मीराबाई चानू ने इस साल की शुरुआत में फ़र्स्टपोस्ट से बात करते हुए कहा, "2016 की हार के बाद से मेरे अंदर कई बदलाव हुए हैं। मैं मानसिक रूप से मजबूत हो गई हूं और SAI मनोवैज्ञानिक के साथ भी काम कर रही हूं।''
आपको बता दें कि मीराबाई पिछले दो महीनों से यूएसए में प्रशिक्षण ले रही है। वहीं आगे उन्होंने कहा, "मैंने इन पांच वर्षों में अपने ट्रेनिंग में काफी बदलाव किए हैं। मैंने अपनी हर कमजोरी को दूर किया है। मैंने आकलन किया है कि किन क्षेत्रों में काम करना है, और अब मैं खेल में जाने के लिए काफी उत्सुक हूं।"
विश्व रिकॉर्ड धारक चीन के होउ झिहुई के अलावा, इसमें अन्य वेटलिफ्टर भी शामिल हैं। जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका की 2020 पैन अमेरिकी चैंपियन जॉर्डन डेलाक्रूज़ (Jourdan Delacruz) और इंडोनेशिया की मौजूदा विश्व जूनियर चैंपियन विंडी केंटिका आइशा (Windy Cantika Aisah) शामिल हैं।
मीराबाई चानू के टोक्यो 2020 ओलंपिक वेटलिफ्टिंग शेड्यूल का भारत में लाइव और समय के बारे में जानें।
सभी समय भारतीय समयानुसार (IST) के मुताबिक हैं
24 जुलाई, शनिवार
वूमेंस 49 किग्रा - 10:20 AM IST
भारत में टोक्यो ओलंपिक वेटलिफ्टिंग का सीधा प्रसारण कहां देखें?
टोक्यो ओलंपिक वेटलिफ्टिंग का सीधा प्रसारण भारत में सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी टीवी चैनलों पर होगा। इसके साथ ही सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी टोक्यो 2020 को क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।
टोक्यो ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध होग।
ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अधीन है।