भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने नेशनल गेम्स को दिया अपनी अंतरराष्ट्रीय सफलता का श्रेय 

छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि नेशनल गेम्स 2022 युवा खिलाड़ियों के लिए अनुभवी एथलीटों के खिलाफ खुद को साबित करने का एक शानदार मंच साबित होगा। 

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
GettyImages-80297226
(2008 Getty Images)

भारतीय टेनिस में सानिया मिर्जा शीर्ष स्थान पर काबिज महिला खिलाड़ी हैं। हैदराबाद की स्टार सानिया, महिला टेनिस एसोसिएशन (WTA) का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। उन्होंने WTA युगल रैंकिंग में नंबर 1 पर जगह बनाई। वहीं, WTA एकल रैंकिंग में उन्होंने शीर्ष 30 में जगह बनाई और ग्रैंड स्लैम का खिताब भी अपने नाम किया।

हर खिलाड़ी के जीवन में एक ऐसी उपलब्धि होती है, जो उसके करियर के लिए अहम मोड़ साबित होती है। ऐसा ही कुछ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ भी हुआ। वैसे तो उन्होंने कई उपलब्धि हासिल की हैं, लेकिन 2002 के नेशनल गेम्स ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया। सानिया मिर्जा ने नेशनल गेम्स को अपने करियर का एक अहम हिस्सा बताया है।

दो दशकों के अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा ने कहा, "जब मैंने 2002 में नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था, तब मैं 16 साल की थी। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और सुर्खियों में आ गई। यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बड़ी प्रेरणा साबित हुई।"

भारतीय टेनिस स्टार का मानना ​​है कि गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स 2022 युवा भारतीय एथलीटों को खुद को साबित करने और अपना नाम बनाने का एक समान अवसर देगा।

सानिया मिर्जा ने युवा एथलीटों को अपने संदेश में कहा, "यह खुद को परखने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए का सही मंच है।"

सानिया ने कहा कि नेशनल गेम्स अपने आप में एक अलग तरह की प्रतियोगिता है, जहां अनुभवी खिलाड़ी, जिन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऊंचाइयों को छू लिया है और उभरते हुए खिलाड़ी एक साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं।

हाल ही में यूएस ओपन से पहले कलाई की चोट से उबर रही सानिया मिर्जा ने कहा, "नेशनल गेम्स में शीर्ष एथलीटों की उपस्थिति उभरती युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है।"

नेशनल गेम्स में सानिया मिर्जा की अनुपस्थिति में सभी की नजरें गुजरात की अंकिता रैना पर होंगी, जो राष्ट्रीय खेल में भारत की शीर्ष क्रम की एकल WTA खिलाड़ी हैं।

नेशनल गेम्स 2022 में टेनिस स्पर्धा 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।