ओलंपियन जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में बुधवार को जीत दर्ज करने के साथ ही एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय जिमनास्टिक टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
जिमनास्टिक फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से घोषित की गई एशियन गेम्स टीम में दीपा कर्माकर के अलावा पांच पुरुष जिमनास्ट और 3 महिला जिमनास्ट भी शामिल हैं।
21 महीने के डोपिंग निलंबन के बाद वापसी करते हुए दीपा ने प्रतिस्पर्धी जिमनास्टिक में सफल वापसी की। उन्होंने ऑल-अराउंड स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 47.05 का स्कोर हासिल किया।
वहीं, प्रणति दास ने 45.80 के स्कोर के साथ ट्रायल में दीपा कर्माकर के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। वॉल्ट इवेंट में तीसरा स्थान हासिल करने के साथ ही प्रतिष्ठा सामंता ने भी टीम में अपनी जगह पक्की की।
प्रणति नायक ने दो दिवसीय ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया लेकिन उन्होंने पिछले महीने सिंगापुर में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप 2023 के स्कोर (44.43) के आधार पर हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाली शीर्ष जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने कहा, “मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है और आगे मैं इससे भी बेहतरीन करने की कोशिश करूंगी।”
ग़ौरतलब है कि ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट, 29 वर्षीय दीपा कर्माकर को वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) ने प्रतिबंधित पदार्थ हिगेनामाइन के लिए पॉज़ीटिव टेस्ट के बाद निलंबित कर दिया था। यह प्रतिबंध 10 जुलाई 2023 को ख़त्म हो गया।
पहले दिन ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद दीपा ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर अपने कोच को धन्यवाद दिया और ट्रायल के बाद अपनी भावनाओं को साझा किया।
दीपा ने अपने ट्वीट में लिखा, “जिस जगह को मैं अपना घर मानती हूं, वहां वापस लौटना बेहद भावुक कर देने वाला है। मैं अपने कोच नंदी सर की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे ट्रायल के लिए तैयारी में मदद की।”
पद्मश्री और मेज़र ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने के साथ ही राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई चैंपियनशिप की पदक विजेता दीपा के लिए निलंबन के बाद उनके सामने आई चुनौतियों को देखते हुए एशियन गेम्स टीम में उनका चयन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
दीपा कर्माकर के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने PTI से कहा, “इतने लंबे समय के बाद वापसी करना आसान नहीं है, इसलिए मैं बहुत ख़ुश हूं। हालांकि, वह अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं है और उनके दाहिने घुटने में हल्का दर्द है, लेकिन अभी एशियन गेम्स में कुछ समय है और मुझे यक़ीन है कि वह यहां से बेहतर ही होंगी।”
इसके अलावा पुरुष सीनियर इंडिविजुअल कैटेगरी में, हरियाणा के योगेश्वर सिंह ने 76.30 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। ओडिशा के राकेश पात्रा ने 76.20 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और ओडिशा के ही तपन मोहंती 74.60 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
योगेश्वर सिंह ने भी चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था और एशियाई चैंपियनशिप 2023 में उनके अंकों के आधार पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेने वाले जिमनास्ट सत्यजीत मंडल को ट्रायल के दौरान चोट लगने के बावजूद टीम में शामिल किया गया है। उनका अंतिम चयन एशियाई खेल से पहले उनकी फ़िटनेस पर निर्भर करेगा। अनस अली शेख़ को सत्यजीत मंडल के लिए रिज़र्व एथलीट के रूप में टीम में रखा गया है।
खेल और युवा सेवा विभाग, ओडिशा के सहयोग से जिमनास्टिक फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के शीर्ष जिमनास्टों ने एशियाई खेल के लिए क्वालीफ़ाई करने के लिए प्रतिस्पर्धा की थी।
भारत ने एशियन गेम्स की जिमनास्ट प्रतिस्पर्धा में अब तक सिर्फ़ एक पदक ही हासिल किया है जो भारतीय जिमनास्ट आशीष कुमार (कांस्य पदक) ने ग्वांगझू 2010 के फ़्लोर एक्सरसाइज़ स्पर्धा में जीता था।
आशीष कुमार भी भुवनेश्वर में आयोजित चयन ट्रायल का हिस्सा थे लेकिन वो टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके।
एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय जिमनास्टिक टीम
पुरुष: योगेश्वर सिंह, राकेश पात्रा, तपन मोहंती, गौरव कुमार, सत्यजीत मंडल
रिज़र्व: अनस अली शेख़, सैफ तंबोली
महिला: दीपा कर्माकर, प्रणति दास, प्रणति नायक, प्रतिष्ठा सामंता
रिज़र्व: बिदिशा गायेन