भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए किया क्वालिफाई

भारतीय टीम इंग्लैंड और बाकी 4 देशों के साथ जुड़ेंगी और स्पर्धा करेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड भी क्वालिफाई कर लिया है।

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
Indian women's cricket team.
(2020 Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (2022 Commonwealth Games) के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से 2 अगस्त, 2022 के बीच में खेली जाएगी। इस खबर पर इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket Council – ICC) बोर्ड ने मुहर लगाई है।

वुमेंस टी-20 इवेंट जो कि एक मेडल इवेंट है इसे एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका वह 6 टीमें हैं जो इसमें स्पर्धा करती हुई नज़र आएंगी। साथ ही वेस्ट इंडीज़ से एक टीम का आना अभी बाकी है।

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए एक टीम को क्वालिफाइंग राउंड को पार कर अपनी जगह बनाने होगी और यह मुकाबला 31 जनवरी, 2022 से पहले खेला जाएगा।

वेस्ट इंडीज़ के अलग आइलैंड आपस में स्पर्धा कर एक टीम के साथ आगे बढ़ेगी जो कॉमनवेल्थ का हिस्सा होगी।। जिस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्ट इंडीज़ की टीम भाग लेती है, यह स्पर्धा उससे अलग होगी।

ICC वुमेंस टी-20 रैंकिंग के तहत टॉप 5 टीमें CWG 2022 के इए डायरेक्ट क्वालिफाई कर लेंगे। होस्ट इंग्लैंड के लिए पहले से ही एक स्थान दिया हुआ है और वहीं छठी रैंक की वेस्ट इंडीज़ टीम भी आपस में खेल कर क्वालिफाई करेगी। 7वीं रैंक की पकिस्तान टीम को भी सिरेक्ट एंट्री का अवसर मिला है।

इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है और वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से पीछे हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस खबर से बेहद खुश हैं।

ICC स्टेटमेंट के अनुसार हरमनप्रीत ने कहा “कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह बनाना एक अच्छी बात है। ऑस्ट्रेलिया में हुए ICC वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद हम में आत्मविश्वास भर गया है।”

“महिला खेल और क्रिकेट दोनों के लिए यह अवसर बेहद ख़ास है और हम इस डिसिप्लिन में अच्छा करने की पूरी कोशिश करेंगे और साथ ही बेहतरीन यादें भी लेकर आएंगे।”

कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट दूसरी बार भाग लेने के लिए तैयार है। पहली बार इस खेल 1998 संस्करण में हिस्सा लिया था। उस समय मेंस वन डे टीम ने हिस्सा लिया था और शॉन पोलॉक (Shaun Pollock) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में मात दी थी।

वहीं महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार देखा जाएगा और इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में पहला मुकाबला पहले ही दिन 29 जुलाई, 2022 को खेला जाना है।