गाबा का सुधार जारी, ओलंपिक से क्रिकेट का कनेक्शन

ब्रिसबेन का गाबा ग्राउंड, MCG और लॉर्ड्स बन चुके हैं ओलंपिक इवेंट के मुख्य वेन्यू।

4 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
GettyImages-1044940

क्वींसलैंड की सरकार ने 2032 ओलंपिक गेम्स के लिए अपनी कोशिशों को और पुख्ता कर रही है। ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड यानी गाबा ग्राउंड का पुनर्विकास किया जा रहा है।

ब्रिसबेन जो कि क्वींसलैंड की राजधानी है, उसने 2032 ओलंपिक गेम्स के लिए बिड की थी और साथ ही इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (International Olympic Committee) भी चाहती थी कि यही शहर गेम्स को होस्ट करे।

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की स्टेटमेंट में कहा गया “IOC ब्रिसबेन 2032 और ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक कमिटी द्वारा दिए प्रोजेक्ट को नज़रों में रख रहे हैं।

क्या ब्रिसबेन को आयोजन का हक मिलना चाहिए, ऐसे में मेलबर्न और सिडनी के बाद ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर बन सकता जो ओलंपिक गेम्स का आयोजन करेगा। गाबा इस शहर का सबसे ख़ास वेन्यू होगा।

गौरतलब है कि गाबा वही वेन्यू है जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की थी।

आज तक ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को केवल एक ही बार जोड़ा गया है और वह था 1900 पैरिस गेम्स।.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council - ICC) चाहता है कि यह गेम ओलंपिक का भाग बने और इसे टी10 फॉर्मेट में उतारे जाने की बात चल है। माना जा रहा है कि क्रिकेट को लॉस एंजिल्स 2028 गेम्स में शामिल किया जा सकता है।

इतना ही नहीं बोर्ड और कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (Board of Control for Cricket in India – BCCI) ने भी इस निर्णय को सरहाया है और वह चाहते हैं कि गेम्स में मेंस और वुमेंस दोनों क्रिकेट को शामिल करना चाहिए।

साथ ही बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के जाने पर भी मुहर लग गई है।

ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट ग्राउंड

क्रिकेट एक ही बार गेम्स का हिस्सा रहा है लेकिन क्रिकेट ग्राउंड बहुत बार ओलंपिक की शान बना है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – मेलबर्न 1956

मेलबर्न ने 1956 ओलंपिक गेम्स को होस्ट किया था और साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड उस आयोजन का मुख्य वेन्यू बना था। इस ग्राउंड ने इवेंट की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया था और साथ ही यह एथलेटिक्स का वेन्यू भी बना था।

MCG ने हॉकी के फाइनल और सेमीफाइनल का भी आयोजन किया था। यह वही फाइनल था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। यह भारतीय हॉकी टीम का चता लगातार ओलंपिक गोल्ड मेडल था।

इसी के साथ फुटबॉल के ब्रॉज़ और गोल्ड मेडल मुकाबले भी इसी ग्राउंड पर खेले गए थे। हालांकि भारत को ब्रॉज़ मेडल मुकाबले में बुल्गारिया ने 3-0 से मात दी थी और यह आज भारतीय फुटबॉल का ओलंपिक में आज तक का सर्वश्रेष्ठ सफ़र रहा है।

इसके बाद 2000 सिडनी गेम्स में भी मेंस फुटबॉल के 7 मुकाबलों का बेड़ा MCG ने ही उठाया था।

द गाबा – सिडनी 2000

सिडनी 2000 गेम्स के बाकी बचे हुए फुटबॉल के 7 मुकाबले गाबा ग्राउंड में खेले गए थे। इसमें ग्रुप सी और डी के मुकाबले रहे थे।

इस ग्राउंड ने ब्राज़ील और कैमरून के बीच का क्वार्टरफाइनल भी होस्ट किया था। इस गेम में ब्राज़ील के लिए एकमात्र गोल रोनाल्डिन्हो (Ronaldinho) ने मारा था और वहीं पैट्रिक मबो (Patrick Mboma) और आरोन गैम्बिट (Aaron Nguimbat) के गोल ने कैमरून को सेमीफाइनल तक का रास्ता दिखाया।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड – लंदन 2012

होम ऑफ़ क्रिकेट के नाम से मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड बना लंदन 2012 गेम्स का मुख्य वेन्यू। इस ग्राउंड ने आर्चरी इवेंट को होस्ट किया था जिसमें मेंस इंडिविजुअल, मेंस टीम, वुमेंस इंडिविजुअल और वुमेंस टीम इवेंट खेले गए थे।

ऐसे में दो स्टैंड को मुख्य पविलियन के सामने बनाया गया था जो लगभग 5,000 लोगों को बैठा सकता था।

इसके दो हफ्ते बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबले खेले जाने थे और इसे ध्यान में रखते हुए क्रिकेट पिच का ख़ास ध्यान रखा गया था।

(2012 Getty Images)

उस समय के क्रिकेट हेड जॉन स्टीफेन्सन (John Stephenson) ने द गार्डियन को बताया था “हम समझते हैं कि सही समय पर टेस्ट मैच के लिए पिच को ठीक करना मुश्किल होगा लेकिन हम इसे खेलने लायक और सुरक्षित बना देंगे।”

ओलंपिक गेम्स के लिए क्रिकेट ग्राउंड को बार बार वेन्यू के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। अब जब ब्रिसबेन 2032 गेम्स के लिए आगे बढ़ रहा है तो ऐसे में गाबा को बेहतर करने की कोशिशें चल रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट ग्राउंड की ओलंपिक गेम्स में एक महत्वपूर्व भूमिका होगी।