2022 कॉमनवेल्थ गेम्स: बर्मिंघम में कौन देश करेंगे क्वालिफ़ाई, ICC ने किया सस्पेंस ख़त्म
कॉमनवेल्थ गेम्स में वुमेंस t20 के ज़रिए हो रही है क्रिकेट की वापसी, बर्मिंघम में 8 देशों के बीच होगी प्रतिस्पर्धा। 6 टीमों को उनकी ICC t20 रैंकिंग के हिसाब से मिलेगी जगह।
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों ने क़रीब एक महीने पहले इस बात का आधिकारिक ऐलान किया था कि इस बार क्रिकेट की भी स्पर्धा रहेगी। अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने भी एक रुप रेखा तैयार कर दी है और बताया है कि कौन और कैसे 8 देश होंगे इसमें शामिल।
बर्मिंघम 2022 में वुमेंस t20 टूर्नामेंट के ज़रिए CWG में क्रिकेट की वापसी हो रही है, 8 देशों के बीच पदकों की होड़ के लिए महिला खिलाड़ियों के बीच मशहूर एजबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर ज़ोरआज़माइश देखी जाएगी।
मेज़बान इंग्लैंड को जहां इस प्रतियोगिता में सीधा प्रवेश मिलेगा तो बचे हुए सात में से 6 वे देश होंगे जो 1 अप्रैल 2021 तक ICC Women’s T20 रैंकिंग में टॉप-6 में शामिल रहेंगे।
जबकि आख़िरी स्थान कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालिफ़ायर के विजेता को मिलेगा, जो 31 जनवरी 2022 से पहले खेला जाएगा। क्वालिफ़ायर की तारीख़ और फ़ॉर्मेट के साथ-साथ देशों के नाम का ऐलान आने वाले सप्ताह में आईसीसी की ओर से किया जाएगा।
क्वालिफ़ायर में कैरेबियाई द्वीप के देश भी शामिल होंगे और उनके बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। जबकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कैरेबियाई देश अलग अलग नहीं खेलते हैं बल्कि वे सभी वेस्टइंडीज़ के नाम से एक टीम के लिए खेलते हैं।
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ़ एक बार क्रिकेट शामिल हुआ है, और वह हुआ था 1998 में हुए मलेशिया के क्वालालंपूर कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान। उस समय 50 ओवर फ़ॉर्मेट में मेंस क्रिकेट खेला गया था, जहां कई दिग्गज नज़र आए थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड जीतने वाला एकमात्र देश दक्षिण अफ़्रीका है, जब उस टीम की ओर से कई दिग्गजों ने खेला था। उस टीम में शॉन पोलॉक (Shaun Pollock) और जैक कैलिस (Jacques Kallis) जैसे धुरंधर मौजूद थे, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ़ से भी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist), रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) और वॉ बंधुओं (Waugh Brothers) ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में जहां वुमेंस क्रिकेट का डेब्यू होने जा रहा है तो आईसीसी की नज़र इसे भुनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट को और आगे ले जाने पर है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ के सीईओ मनु साहनी (Manu Sawhney) ने कहा, “कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का बहाल होना हमारे लिए वुमेंस क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन मौक़े की तरह है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से हमने महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने और विकसित करने के पीछे मेहनत की है, उस लय को आगे भी बरक़रार रखेंगे।“
CWG में वुमेंस क्रिकेट को शामिल होने पर भारतीय t20 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी काफ़ी उत्साहित हैं।
“कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट शामिल होना खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट के लिए भी बहुत शानदार है। कई खेलों वाली प्रतियोगिताओं में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अलग चुनौती होती है। मुझे भरोसा है कि मैं कॉमनवेल्थ गेम्स में ज़रूर खेलूंगी और देश को क़ामयाब बनाने की पूरी कोशिश करूंगी।“
बर्मिंघम में होने वाला 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक खेला जाएगा।