4x400 वर्ग में हिमा दास ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर जताया विश्वास

हिमा दास को लगता है कि 4x400 मीटर रिले टीम जिसमें दुती चंद, अर्चना सुसींद्रन और एस धनलक्ष्मी भी मौजूद हैं, वह टीम टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाई कर सकती 

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
भारतीय महिला धावक हिमा दास।

भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास (Hima Das) के टोक्यो 2020 के सपनों में मानों पर लग गए हैं। टोक्यो ओलंपिक गेम्स के 4x400 मीटर वुमेंस रिले वर्ग में भाग लेने के लक्ष्य की प्राप्ति लगातार हिमा के दिल और दिमाग में चल रही है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Athletics Federation of India – AFI) ने ‘ड्रीम टीम’ की घोषणा की है और इसमें हिमा दास, 10 मीटर रिकॉर्ड हासिल करने वाली दुती चंद (Dutee Chand), युवा जोश धनलक्ष्मी सेकर (Dhanalakshmi Sekar) और अर्चना सुसींद्रन (Archana Suseendran) का नाम शामिल हैं। यह भारतीय धावक प्रतियोगिता के 4x100 मीटर रिले में भाग लेती हुई नज़र आएंगी।

यह इवेंट पोलैंड में खेला जाएगा और यह टोक्यो 2020 के क्वालिफायर्स के रूप में भी अपना काम करेगा। ऐसे में टॉप 8 फिनिशर टोक्यो के लिए डायरेक्ट स्थान हासिल कर लेंगे।

हिमा दास ने PTI से बात करते हुए कहा “हमे विश्वास है कि हम वर्ल्ड रिले के ज़रिए ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। हमे यह करना ही होगा।

“मैं सही शेप में हूं और बाकी सदस्य भी अच्छा कर रहे हैं और उनकी तैयारी भी अच्छी चल रही है। फेडरेशन कप में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।”

फेडरेशन कप के दौरान भारत को एक नए सितारे के रूप में धनलक्ष्मी सेकर मिली, जिन्होंने 100 मीटर में दुती चंद को मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता था। वहीं 200 मीटर में इस युवा धावक ने हिमा दास को भी पस्त किया था।

AFI ने इस महीने के अंत में टर्की में एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया है जो कि हिमा दास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है।

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए हिमा ने कहा “मैं 100 मीटर और 200 मीटर की ट्रेनिंग करुंगी। साथ ही मैं टर्की में ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट में भी भाग लुंगी।

21 वर्षीय हिमा दास ने अपना लोहा तब मनवाया जब वह 400 मीटर वर्ग में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बनीं और साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स के 400 मीटर वर्ग में सिल्वर मेडल भी हासिल किया।

उसके बाद भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने छोटे यानी 100 और 200 मीटर को अपना लक्ष्य बनाया और उसी के लिए मेहनत करती रहीं। हालांकि 2019 में इंजरी ने कुछ पल के लिए उन्हें रोका ज़रूर लेकिन उनके सपनों को धुंधला नहीं कर पाई।

ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा दास अपने पहले ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश कर रही हैं। इनकी नज़र इंडिविजुअल और रेला इवेंट पर बनी हुई है।

से अधिक