धनलक्ष्मी ने दिखाया धमाल, फेडरेशन कप में तोड़ा पीटी ऊषा का रिकॉर्ड
तमिलनाडु की स्प्रिंटर ने 23.36 सेकंड की बेहतरीन टाइमिंग से दिग्गज पीटी ऊषा के रिकॉर्ड तोड़ कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया।
24वें फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तमिलनाडु की धनलक्ष्मी (Dhanalakshmi) ने वुमेंस 200 मीटर में नेशनल मीट का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने उज्जवल भविष्य का प्रमाण पेश किया। यह चैंपियनशिप पटियाला के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (National Institute of Sports – NIS) में चल रही है।
कुछ दिन पहले धनलक्ष्मी ने दुती चंद (Dutee Chand) को 100 मीटर में मात दी थी और आज जो कारनामा इस एथलीट ने किया वह काबिले तारीफ था। उन्होंने दिग्गज पीटी ऊषा (PT Usha) का रिकॉर्ड तोड़कर उस परचम पर अपना नाम लिख दिया।
सुबह के सत्र में धनलक्ष्मी ने शानदार खेल दिखाया और 23.26 सेकंड में रेस समाप्त की, जो पीटी उषा के 1998 में बनाए हुए रिकॉर्ड से कम समय में पूरी हुई।
वहीं असम की हिमा दास (Hima Das) 24.39 सेकंड की टाइमिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। दिल्ली की सिमरनदीप कौर (Simrandeep Kaur) ने रेस 24.92 सेकंड में ख़त्म की।
जहां इन तीन धावकों ने शुक्रवार को होने वाली गोल्ड मेडल रेस में अपनी जगह बना ली है वहीं उस फाइनल में अर्चना सुसींद्रन (Archana Suseendran) और कर्नाटक की एटी दनेश्वरी (AT Daneshwari) पहले से ही मौजूद हैं जिस वजह से इस रेस का जोश देखते ही बनेगा।
आज के दिन वुमेंस 800 मीटर में भी कुछ उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला।
दिल्ली की केएम चंदा (KM Chanda) ने अपनी गति से सभी को चौंकाया और 2:02.57 की बेहतरीन टाइमिंग की बदौलत गोल्ड मेडल अपर अपने नाम की मुहर लगा दी। 2002 के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि चार धावकों ने 2:04 से कम समय में रेस ख़त्म की।
इस रेस में 6 धावकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल किया और इस प्रतियोगिता की उड़ान को गति दी। पश्चिम बंगाल की लिली दास (Lily Das) ने 2:02.98 से सिल्वर एडल जीता तो वहीं रियो ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाली एमआर पूवम्मा (MR Poovamma) ने 2:03.35 की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
इसी बीच एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) ने हेप्टाथलान खिताब अपने नामा किया। दो दिनों का मिलाकर उनका कुल स्कोर 5,636 रहा।
24वें फेडरेशन कप का आखिरी दिन शुक्रवार को है और उसमें 200 मीटर रेस में धावक पसीना बहाते हुए दिखेंगे।