इंडिया ओपन बैडमिंटन: कोविड पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए बी साई प्रणीत

ध्रुव रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, भारत के दौरे से ठीक पहले सीन वेंडी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चार सदस्यीय इंग्लिश टीम ने भी टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है। 

2 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
बी साई प्रणीत की बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में लगातार दूसरी हार
(Getty Images)

वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें नंबर पर काबिज़ बी साई प्रणीत ने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

वहीं, युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और वो भी इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों ही खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट टूर्नामेंट के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले किया गया था। जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए।

बता दें कि इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज़ मंगलवार से हो रहा है। वहीं, कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच और भी खिलाड़ियों के बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। 

मेंस सिंगल्स में बी साई प्रणीत को दूसरी वरीयता मिली थी। उन्होंने ओपनिंग राउंड में स्पेन के लुईस एनरिक पेनाल्वर के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं, पेनाल्वर को अब बाई मिलेगा। 

वर्ल्ड चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत दूसरे भारतीय बैडमिंटन स्टार हैं, जिन्होंने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस लिया है। इससे पहले पारुपल्ली कश्यप ने चोट के कारण इंडिया ओपन से बाहर होने का फैसला किया था।

मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव रावत और शिखा गौतम की जोड़ी को कोई वरीयता नहीं मिली थी। पहले दौर में उनके विरोधी रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी संजय धनराज और पूजा दांडु अगले दौर में पहुंच गए हैं। 

इंडिया ओपन टूर्नामेंट से साई प्रणीत और रावत के हटने से कुछ दिनों पहले ही चार सदस्यीय इंग्लिश टीम ने भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया था। सीन वेंडी के कोविड पॉजिटिव होने के बाद, मेंस डबल्स में बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया था।

इसके बाद, इंग्लिश मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी कैलम हेमिंग और जेसिका प्यूह ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।

हेमिंग-प्यूह के प्रतिद्वंद्वी, सिंगापुर के ही योंग टेरी और टैन वेई हान अगले राउंड में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही लेन-वेंडी के प्रतिद्वंद्वी मोहनराज एलुमलाई और वेलावन वासुदेवन भी अगले राउंड में अपनी जगह बना चुके हैं।