इंजरी के कारण मार्च तक कोर्ट से बाहर रहेंगे पारुपल्ली कश्यप 

भारतीय शटलर कश्यप भारत में आयोजित होने वाली तीन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, जिसकी शुरुआत इंडिया ओपन सुपर 500 से होगी।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Parupalli Kashyap Badminton
(2015 Getty Images)

कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और लंदन 2012 के ओलंपियन पारुपल्ली कश्यप पिंडली की मांसपेशियों की चोट के कारण तीन महीने के लिए कोर्ट से बाहर रहेंगे। आपको बता दें कि उन्हें ये इंजरी दिसंबर 2021 में हैदराबाद में आयोजित हुई भारतीय सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के दौरान लगी थी।

कश्यप ने पीटीआई से कहा, “यह ग्रेड 1 की चोट है इसलिए मैं छह हफ्तों के लिए कोर्ट से बाहर रहूंगा। तीन हफ्ते मुझे कोर्ट पर वापसी करने में लगेंगे तो वहीं तीन हफ्तों में मैं अपनी फिटनेस पर काम करुंगा ताकि मैं आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार रहूं। मैं मार्च में वापसी करने का लक्ष्य बना रहा हूं।”

भारतीय शटलर कश्यप भारत में आयोजित होने वाली इंडिया ओपन, सैयद मोदी इंटरनेशनल और ओडिशा ओपन जैसी तीन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इन तीन टूर्नामेंट से 2022 BWF सीजन की शुरुआत भी होगी।

वहीं, पारुपल्ली कश्यप को कुछ टूर्नामेंट में अपनी पत्नी साइना नेहवाल को कोचिंग देते हुए देखा गया। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि पारुपल्ली कश्यप 1 मार्च को स्पेन मास्टर्स में वापसी कर सकते हैं।

बीते वर्ष कश्यप के लिए कुछ खास नहीं रहा था। नवंबर 2021 में आयोजित हुई इंडोनेशिया ओपन में कश्यप पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे। उन्हें सिंगापुर के बैडमिंटन खिलाड़ी लोह कीन इयू से हार का समाना करना पड़ा था। वह लगातार छठा अवसर था जब कश्यप 2021 BWF वर्ल्ड टूर के पहले राउंड से बाहर हुए थे।

कश्यप 2014 में प्रकाश पादुकोण के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। वह लंदन 2012 ओलंपिक के दौरान क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाले पहले मेंस भारतीय शटलर भी हैं।

से अधिक