भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को दी 2-0 से मात
चिली दौरे पर भारतीय टीम ने पांच मैचों में हासिल की चौथी जीत
भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने रविवार को सैंटियागो के प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में शानदार प्रदर्शन करते हुए चिली की सीनियर महिला हॉकी टीम को 2-0 से हराकर अपने नाबाद क्रम को जारी रखा।
भारत की ओर से संगीता कुमारी ने 48वें मिनट और सुषमा कुमारी ने 56वें मिनट में शानदार गोल दागे। चिली दौरे पर भारत की यह पांच मैचों में चौथी जीत है, जबकि एक में उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था।
मैच के पहले तीन क्वार्टरों में बहुत ही बेहतरीन खेल देखने को मिला। यही कारण रहा है कि दोनों ही टीमें गोल दागने में सफल नहीं हो सकी।
भारतीय टीम मैच के दूसरे क्वार्टर में बैक-फुट पर नजर आ रही थी। इसका कारण यह रहा कि उसने विरोधी टीम को कई पेनल्टी कार्नर दे दिए, लेकिन भारत की रक्षा पंक्ति ने चिली को ये मौके नहीं भुनाने दिए और कोई गोल नहीं खाई।
तीसरे क्वार्टर में भी यही स्थिति देखने को मिली। 32वें मिनट में चिली को फिर से एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय टीम ने उसका बचाव कर लिया। इसके तीन मिनट बाद ही मेजबान टीम को मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को भी भारतीय टीम ने असफल कर दिया।
इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और चिली की सीनियर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। 48वें मिनट में संगीता कुमार ने बेहतरीन गोल दागते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके कुछ ही मिनट बाद चिली को गोल करने का मौका मिला, लेकिन भारतीय टीम ने उसे यह मौका नहीं भुनाने दिया।
इसके बाद मैच के 56वें मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर को सुषमा ने गोल में तब्दील करते हुए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके बाद चिली की टीम ने भारत पर कई जवाबी हमले किए, लेकिन जूनियर सनसनियों ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही भारत ने 2-0 से जीत हासिल कर ली। भारत की जूनियर टीम सोमवार को फिर से चिली की सीनियर टीम से भिड़ेगी।