भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली में लगातार दर्ज की दूसरी जीत
भारतीय टीम ने पहले मैच में भी चिली की जूनियर टीम को 5-3 से दी थी मात
चिली के दौरे पर गई भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अपने वियजी अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में चिली की जूनियर महिला हॉकी टीम को 4-2 से हराकर लगातर दूसरी जीत हासिल की। सैंटियागो में खेले गए इस मैंच में भारतीय टीम ने अंतिम क्वार्टर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी।
भारत की ओर से गगनदीप कौर ने 51वें और 59वें मिनट, मुमताज खान ने 21वें मिनट और संगीता कुमारी 53वें मिनट में बेहतरी गोल दागे। इसी तरह मेजबान चिली की ओर से अमांडा मार्टिनेज चौथे मिनट और डोमिंगा लुडर्स ने 41वें मिनट में गोल दागा था।
इससे पहले भारत ने रविवार को खले गए पहले मैच में ब्यूटी डुंगडुुंग की हैटि्रक के दम पर चिली को 5-3 से हराकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया था।
रविवार की ही तरह चिली ने मैच की शुरुआत में ही भारत पर हमले बोलना शुरू कर दिया था। यही कारण है कि मैच के चौथे ही मिनट में मेजबान टीम की अमांडा मार्टिनेज ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर को 1-0 कर दिया।
इसके बाद भारत में भी कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि, मैच के 21वें मिनट में मुमताज ने एक बेहतरीन पास पर शानदार गोल करते हुए स्कोर को 1-1 से बराकर कर दिया। इसके बाद दोनों ही टीमें बढ़त बनाने का प्रयास करती रही, लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति के कारण हाफ टाइम तक दोनों ही टीम बढ़त नहीं बना सकी।
इसके बाद मेजबान टीम की डोमिंगा लुडर्स ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागकर चिली को 2-1 से बढ़ दिला दी। इससे एक बारगी तो भारतीय टीम पर दबाव बन गया था।
हालांकि, मैच के अंतिम क्वार्टर ने भारतीय टीम ने गजब का खेल दिखाते हुए महज नौ मिनट में ही तीन गोल दागकर चिली को चारों खाने चित कर दिया। इसमें 51वें मिनट में गगनदीप कौर और 53वें मिनट में संगीता कुमारी ने गोल दागा। छह मिनट बाद ही गगनदीप ने एक और गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम अपने इस प्रदर्शन से काफी प्रेरणा लेगी क्योंकि उसे बुधवार को चिली की सीनियर महिला टीम के साथ लोहा लेना होगा।