भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने जीत के साथ किया चिली दौरे का आगाज, ब्यूटी डुंगडुंग ने लगाई हैट्रिक 

हॉकी टीम ने एक साल बाद मैदान पर उतरकर दिखाया अपना दमखम

2 मिनटद्वारा भारत शर्मा
चिली में मैच खेलती भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

कोरोना महामारी के कारण एक साल से भी अधिक समय तक प्रतिस्पर्धी मैचों से दूर रहने के बाद चिली के दौरे पर गई भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ब्यूटी डुंगडुंग की शानदार हैटि्रक के साथ जीत से दौरे का आगाज किया है। 

भारत की जूनियर टीम ने मैच में बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए चिली की जूनियर टीम 5-3 से हरा दिया। रविवार को सैंटियागो के प्रिंस ऑफ वेल्स क्लब में खेले गए इस मैंच में डुंगडुंग ने 29वें, 38वें और 52वें मिनट में गोल दागकर हैटि्रक पूरी की।

डूंगडुंग के अलावा भारत की ओर से ललरिंदिकी ने 14वें मिनट और संगीता कुमारी 30वें मिनट में गोल दागा। इसकी तरह मेजबान टीम की ओर से सिमोन एवेल्ली 10वें, पाउला सन्ज़ ने 25वें और फेरेंडा एरिएरेटा ने 49वें मिनट में गोल दागा।

मैच की शुरुआत में भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी। चिली ने अधिकांश समय बॉल को अपने कब्जे में रखा और एवेल्ली ने 10वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, चार मिनट बाद ही मेहमान टीम की ओर से लालरिंदिकी ने गोल दागते हुए टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया।

25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिलने के बाद चिली ने भारतीय खिलाडि़यों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान सन्ज ने हाथ आए मौके को नहीं जाने दिया और गोल दागते हुए टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 

इसके बाद भारत ने खेल की गति को बढ़ाते हुए चिली पर जवाबी हमले शुरू कर दिए और इसमें उसे सफलता भी मिल गई। 29वें मिनट में डुंगडुंग पहला गोल दागते हुए स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद 30वें मिनट में संगीता कुमारी गोल दागकर स्कोर को 3-2 पर पहुंच दिया। 

इसके बाद भारत ने लगातार चिली पर आक्रमण किए और 38वें मिनट में डुंगडुंग ने एक और गोल दागते हुए स्कोर को 4-2 पहुंच दिया। 

इसके बाद चिली ने भी थोड़ी गति दिखाई और 49वें मिनट में एरिटा पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए स्कोर को 4-3 कर दिया।

हालांकि, मैच के 52वें मिनट में डुंगडुंग ने एक और बेहतरीन गोल दागते हुए अपनी हैटि्रक पूरी की और मैच के स्कोर को 5-3 पर पहुंचा दिया। इसके बाद चिली की टीम कोई गोल नहीं कर पाई और भारत ने जीत हासिल कर ली। भारत का अगला मैच सोमवार को चिली की जूनियर टीम से ही होगा।