भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेल 2023 के शुरुआती दो मुक़ाबलों में नहीं होंगी शामिल

ICC ने 25 जुलाई को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है।

2 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
Harmanpreet Kaur, Indian women's cricket team captain
(Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेल 2023 में भारत की ओर से शुरुआती दो मैच नहीं खेल सकेंगी।

दरअसल, पिछले सप्ताह हरमनप्रीत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ढाका में हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के द्वारा LBW आउट दिए जाने के बाद गुस्से में अपना बल्ला स्टंप पर मार दिया था। इसके अलावा प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से मैच ऑफिशियल की आलोचना भी की थी।

इसके बाद ICC ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनपर आगामी दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके कारण वह एशियाई खेल में भारतीय महिला टीम की तरफ से शुरुआत दो मुक़ाबलों में शिरकत नहीं कर पाएंगी। 

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रैंकिंग के आधार पर सीधे एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर-फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई किया है। 

ग़ौरतलब है कि एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट टीम की कमान भारत की दिग्गज क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई थी जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया था।

ऐसे में भारतीय कप्तान क्वार्टर-फ़ाइनल और सेमी-फ़ाइनल में टीम की अगुवाई नहीं कर सकेंगी। अगर भारतीय टीम फ़ाइनल यानी स्वर्ण पदक मुक़ाबले तक पहुंचती हैं तभी वह इस कॉन्टिनेंटल मीट में शिरकत कर सकेंगी। 

ICC की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "ICC आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद हरमनप्रीत कौर को अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्हें अंपायर के फ़ैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।"

आपको बता दें एशियाई खेल 2023 में क्रिकेट T20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा और ICC ने आगामी संस्करण के मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है। 19-28 सितंबर के बीच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलोजी पिंगफेंग क्रिकेट फ़ील्ड में महिलाओं के क्रिकेट इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

एशियाई खेल में क्रिकेट का आयोजन ग्वांगझू 2010 और इंचियोन 2014 में पहले भी दो बार हो चुका है। पाकिस्तान ने दोनों संस्करणों के फ़ाइनल में बांग्लादेश को हराकर महिलाओं की स्पर्धा का ख़िताब अपने नाम किया था।

यह दूसरी बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम किसी मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में खेलेगी। पिछले साल बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय महिला टीम को फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

से अधिक