भारत ने चीन के हांगझोऊ में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगी तो वहीं स्मृति मंधाना को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष का नाम भी शामिल है।
एशियाई खेल 2023 में क्रिकेट T20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा। 19-28 सितंबर के बीच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलोजी पिंगफेंग क्रिकेट फ़ील्ड में महिलाओं के क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा।
एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट के लिए भारत ने पहली बार पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमों को भेजने का निर्णय लिया है।
एशियाई खेलों में क्रिकेट का आयोजन ग्वांगझू 2010 और इंचियोन 2014 में पहले भी दो बार हो चुका है। पाकिस्तान ने दोनों संस्करणों के फ़ाइनल में बांग्लादेश को हराकर महिलाओं की स्पर्धा का ख़िताब अपने नाम किया था।
आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एशियाई खेलों के आगामी संस्करण के मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है।
यह दूसरी बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम किसी मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में खेलेगी। पिछले साल बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय महिला टीम को फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांच मैचों में खेलते हुए सबसे अधिक 11 विकेट लेकर लेने वाली रेणुका सिंह ठाकुर को एशियाई खेल के भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है।
एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर