FIH प्रो लीग 2022-23 हॉकी: भारतीय पुरुष टीम ने अर्जेंटीना को दी शिकस्त, अंक तालिका में टॉप पर बनाई जगह

भारतीय टीम की तरफ़ से हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक ने एक-एक गोल दागे।

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Harmanpreet Singh celebrates with Jarmanpreet Singh
(Hockey India (HI))

नीदरलैंड के आइंडहोवन में जारी FIH प्रो लीग 2022-23 में गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-0 से शिकस्त दी।

इस मुक़ाबले में जीत के बाद भारत ने 14 मैचों में 27 अंकों के साथ FIH प्रो लीग 2022-23 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर जगह बना ली है। जबकि ग्रेट ब्रिटेन 26 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज़ है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ओर से हरमनप्रीत सिंह (33'), अमित रोहिदास (39') और अभिषेक (59') ने गोल किया। 

भारत बनाम अर्जेंटीना मुक़ाबले में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज़ में मैच की शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल की, लेकिन वो अर्जेंटीना के डिफ़ेंस को भेदने में असफल रहे। 

दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर के अंत तक गोल करने का प्रयास जारी रखा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। 

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रूख़ इख़्तियार करते हुए कुछ मौक़े ज़रूर बनाए, लेकिन इस बार भी उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि भारतीय टीम ने अपने डिफ़ेंस को मज़बूती के साथ बनाए रखा और विपक्षी टीम को किसी भी प्रकार से गोल करने कोई मौक़ा नहीं दिया। 

इस तरह हाफ़ टाइम तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं।

हाफ़ टाइम के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अटैक को और तेज़ किया, जिसका फ़ायदा उन्हें मैच के 33वें मिनट में मिला, जब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपना और अपनी टीम का खाता खोला। 

इसके ठीक छह मिनट बाद अमित रोहिदास ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इस तरह लगातार दो गोल की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को बैकफ़ुट पर धकेल दिया। 

तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत ने 2-0 से अपनी बढ़त बरक़रार रखी और अर्जेंटीना को गोल करने का कोई मौक़ा नहीं दिया। 

चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अटैक और डिफ़ेंस पर ख़ास ध्यान दिया। मुक़ाबले के 53वें मिनट में अर्जेंटीना ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के डिफ़ेंस के आगे वो इसे गोल में तब्दील करने में असफल रहे। 

मैच ख़त्म होने से ठीक एक मिनट पहले भारत के अभिषेक ने एक फ़ील्ड गोलकर टीम के स्कोर को 3-0 तक पहुंचा दिया। 

इस तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस मुक़ाबले में अर्जेंटीना को 3-0 से शिकस्त दी। 

भारतीय टीम अब अपना अगला मुक़ाबला शनिवार, 10 जून को नीदरलैंड के ख़िलाफ़ खेलेगी, जो भारतीय समयानुसार रात 09:10 बजे से खेला जाएगा।

से अधिक