ISL में गोलों का शतक:: बेंगलुरु एफसी 100 गोल करने वाली 7वीं टीम बनी
ISL के इतिहास में बेंगलुरु एफसी 100 गोल दागने वाली 7वीं टीम कहलाई जाएगी और यह कारनामा उन्होंने 63 मुकाबलों में किया। चेन्नईयिन एफसी और एफसी गोवा के बाद ऐसा करने वाली यह तीसरी सबसे तेज़ टीम बन गई है।
इंडियन सुपर लीग (Indian Super League – ISL) का रोमांच देखते ही बन रहा है और बुधवार को बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) ने अपने प्रदर्शन की बदौलत 100 गोल मारने वाली टीम में अपना नाम शुमार कर लिया है। ग़ौरतलब है कि ऐसा करने वाली वह 7वीं टीम बनी।
इस टीम ने खेल तो अच्छा दिखाया और अपने खेमे में इस रिकॉर्ड को भी स्थापित किया लेकिन जीत से वंचित रह गई। बेंगलुरु एफसी की ओर से खेल रहे ब्राज़ीलियन खिलाड़ी क्लिटन सिल्वा (Cleiton Silva) ने अपनी टीम को 28वें मिनट में बढ़त दिला दी थी और साथ ही जुआनन (Juanan) ने गोल कर इस बढ़त को दोगुना कर दिया।
वही एफसी गोवा (FC Goa) ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वापसी की और इसकी नींव स्पेनिश स्ट्राइकर इगोर अंगुलो (Igor Angulo) ने रखी। गोवा के लिए पहला गोल 66वें मिनट में आया और दूसरा गोल इसके केवल 3 मिनट बाद।
ISL 2020-21 का यह मुकाबला 2-2 से डॉ रहा।
“अब मुझे लगता है कि इससे सीखना और आगे बढ़ना बेहद ज़रूरी हो गया है।”
अपने हाथ से एक अच्छे मौके को गंवा देने के बाद ब्लूज़ के कोच कार्ल्स क्वाड्रात (Carles Cuadrat) ने अपने खिलाड़ियों के जज़्बे की तारीफ़ की और सही इस हार की वजह को प्री सीज़न की कमी बताया।
क्वाड्रात ने बातचीत करते हुए कहा “हमारा लक्ष्य पूरे अंक प्राप्त करने का था और वह खेल के पहले मिनट से दिख भी रहा था।”
वहीं गोवा के कोच जुआन फेरैंडो (Juan Ferrando) का कहना रहा “मैं ख़ुश हूं कि हम 2-2 से बराबर करने में सफल रहे लेकिन हाँ मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि हमे केवल एक ही अंक मिला। लेकिन हाँ हम खेल ऐसे रहे थे कि हमे सभी तीनों अंक चाहिए।”
बेंगलुरु एफसी के 100वें गोल का आंकलन
ब्लूज़ के लिए 100वां गोल 63वें ISL मुकाबले में आया और इस वजह वह ऐसा करने वली तीसरी सबसे तेज़ टीम बन गई है।
चेन्नईयिन एफसी (Chennaiyin FC) ने यह मुक़ाम 61वें मुकाबले में हासिल किया है। जबकि एफसी गोवा एकमात्र ऐसी टीम है जिसने ISL में 200 गोल का आंकड़ा पार किया है।
100 गोल तक पहुंचने तक के मुकाबले
चेन्नईयिन एफसी - 61 मुकाबले
एफसी गोवा - 62 मुकाबले
बेंगलुरु एफसी - 63 मुकाबले
दिल्ली डाइनेमोज़ एफ़सी - 74 मुकाबले
मुंबई सिटी एफसी - 83 मुकाबले
ATK - 87 मुकाबले
केरला ब्लास्टर्स एफ़सी - 89 मुकाबले
बेंगलुरु एफसी का सबसे अच्छा ISL सीज़न पूर्व कोच अल्बर्ट रोका (Albert Roca) (बार्सिलोना के फिटनेस कोच) के साथ आया था। यह संस्करण 2017-18 का था और 20 मुकाबलों में इस टीम ने 40 गोल दागे थे।
इन 100 गोल में से 32 गोल कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की ओर से आए हैं। वहीं स्ट्राइकर मिकु फेडोर (Miku Fedor) 20 गोल के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान हैं और ऑस्ट्रेलियन मिड-फील्डर एरिक पैर्टालु (Erik Paartalu) के हिस्से 7 गोल आए हैं।