एशियाई खेल 2023: खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला सॉफ्टबॉल सहित चार टीमों को खेलने की नहीं दी मंजूरी, जानें पूरी सूची

भारतीय ओलंपिक संघ ने एशियाई रैंकिंग में निचले पायदान पर होने की वजह से हांगझोऊ खेलों में शिरकत करने के लिए चार टीमों को मंजूरी नहीं दी।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
An Indian women's softball team player pitches against China.
(2019 Getty Images)

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स 2023 का भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम हिस्सा नहीं होगी। इस बात की पुष्टि खेल मंत्रालय ने बुधवार को की। इस प्रतियोगिता में महिला सॉफ्टबॉल और पुरुष वाटर पोलो सहित चार टीमों को हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं मिली।

खेल मंत्रालय ने एशियाई खेल में हिस्सा लेने के लिए 15 टीमों को स्वीकृति दी है। जिनमें पुरुष और महिला क्रिकेट, पुरुष और महिला हॉकी, पुरुष और महिला कबड्डी, महिला हैंडबॉल, महिला रग्बी, महिला 5x5 बास्केटबॉल, पुरुष और महिला बास्केटबॉल 3x3, पुरुष और महिला वॉलीबॉल और पुरुष और महिला फुटबॉल टीमें शामिल हैं।

हांगझोऊ एशियाई खेलों की आयोजन समिति (HAGOC) को लिखे पत्र में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने महिला सॉफ्टबॉल और पुरुष वाटर पोलो टीम के अलावा पुरुष हैंडबॉल और बास्केटबॉल 5x5 टीमों का नाम वापस लेने की बात कही है।

एशियाई खेलों के लिए टीमों का चयन करते समय भारतीय खेल मंत्रालय के मानदंडों के अनुसार इन टीमों को बाहर किया गया। टीम इवेंट के लिए नियमानुसार सिर्फ़ उन्हीं टीमों को एशियाई खेलों में शामिल किया जाना चाहिए जिन्होंने पिछले एक साल में एशिया के हिस्सा लेने वाले देशों के बीच शीर्ष आठ रैंकिंग तक जगह हासिल की हो।

महिला सॉफ्टबॉल टीम एशिया रैंक में 10वें स्थान पर है, जो वाइल्ड कार्ड के ज़रिए एशियाई खेल में अपना डेब्यू करने जा रही थी। हांगझोऊ खेलों के लिए इस सप्ताह 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी किया गया था।

वहीं पुरुष 5x5 बास्केटबॉल टीम महाद्वीप में 15वें स्थान पर है, जबकि वाटर पोलो टीम एशिया में 9वें स्थान पर है। पुरुष हैंडबॉल टीम रैंकिंग में शीर्ष 8 में शामिल नहीं है।

हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में मंत्रालय ने भारतीय फुटबॉल टीमों के लिए रैंकिंग मानदंड में छूट दी है।

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम वर्तमान में एशिया में 18वें स्थान पर है जबकि महिला टीम 11वें स्थान पर है। दोनों भारतीय फुटबॉल टीमें समान रैंकिंग मानदंडों के कारण 2018 एशियाई खेलों का हिस्सा नहीं थी।