एशियन गेम्स 2023 बॉक्सिंग: विश्व चैंपियन निकहत ने जरीन ने चोरोंग बाक को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में महिलाओं के 50 किग्रा के राउंड ऑफ 16 में रिपब्लिक ऑफ कोरिया की चोरोंग बाक को हराया। शिवा थापा और संजीत को हार का सामना करना पड़ा।

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Nikhat Zareen
(Getty Images)

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने एशियन गेम्स 2023 में बुधवार को 50 किग्रा भार-वर्ग में जीत हासिल करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। निकहत जरीन ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया की मुक्केबाज चोरोंग बाक पर तीनों राउंड में आक्रामक रहते हुए सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से जीत हासिल की।

वहीं, अब क्वार्टरफाइनल में निकहत जरीन का मुकाबला जॉर्डन की नासर हनान से होगा।

रेड कॉर्नर से निकहत जरीन ने अपनी बाउट की शुरुआत बेहतरीन अटैक के साथ की और कोरिया की मुक्केबाज पर हावी रहीं। निकहत ने राइट और लेफ्ट हुक का बखूबी इस्तेमाल करते हुए पहले राउंड को 5-0 से अपने नाम कर लिया। 

दूसरा राउंड और भी अधिक आक्रामक रहा। निकहत ने कोरियाई मुक्केबाज पर बैक-टू-बैक पंच जड़े और चोरोंग बाक लगातार दबाव में नज़र आईं। इस तरह दूसरे राउंड में भी निकहत जरीन ने सभी जजों के सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से ही आसान जीत हासिल की। 

आत्मविश्वास से लबरेज निकहत जरीन ने तीसरे और आखिरी राउंड में अपने फुटवर्क का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए इस मुकाबले को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से जीत लिया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।

27 वर्षीय निकहत जरीन ने हांगझोऊ 2023 में राउंड ऑफ 32 में 50 किग्रा में अपने अभियान की शुरुआत वियतनाम की मुक्केबाज गुयेन थी टैम को हराकर की थी। 

दिन के अन्य मकुाबले में भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा ने अपनी शुरुआत पुरुषों के 57 किग्रा में किर्गिस्तान के अस्कत कुलातेव के खिलाफ की। 2023 नेशनल चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता को एशियन गेम्स के राउंड ऑफ 16 में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।

शिवा थापा ने अपनी बाउट की शुरुआत काफी आक्रामक अंदाज में की और उन्होंने कई बेहतरीन पंचों का भी इस्तेमाल किया, लेकिन किर्गिस्तान के मुक्केबाज पहले राउंड में भारतीय बॉक्सर पर काफी हावी नज़र आए और अंत में पांच जजों में से चार जजों ने किर्गिस्तान के मुक्केबाज को 10 अंक दिए। 

इसके बाद दूसरे और तीसरे राउंड में शिवा थापा थोड़ा बैकफुट पर नजर आए। हालांकि, उन्होंने कई बेहतरीन जैब का इस्तेमाल किया, लेकिन सभी जजों ने अस्कत कुलातेव के पक्ष में फैसला सुनाया।

इस तरह राउंड ऑफ 16 में शिवा थापा को किर्गिस्तान के मुक्केबाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले शिवा थापा को पहले राउंड में बाई मिला था।

दिन के एक अन्य मुकाबले में भारत के संजीत का सामना उज्बेकिस्तान के लाजिजबेक मुल्लोजोनोव से हुआ। भारतीय मुक्केबाज ने पुरुषों के 92 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 16 में शुरुआत में कुछ पंच लगाने का प्रयास किया, लेकिन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज शुरुआत से हावी नज़र आए। 

इस तरह अंत में भारतीय मुक्केबाज संजीत को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले मंगलवार को भारतीय मुक्केबाज अरुंधति चौधरी को महिलाओं के 66 किग्रा में चीन की लियू यांग से हार मिली थी। वहीं, दीपक भोरिया ने राउंड ऑफ 32 में पुरुषों के 50 किग्रा में मलेशिया के अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन को 5-0 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई थी। 

मंगलवार को एक अन्य मुकाबले में भारत के निशांत देव ने पुरुषों के 63.5-71 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 32 में नेपाल के दीपेश लामा को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

वहीं, गुरुवार को तीन भारतीय मुक्केबाज एक्शन में होंगे। पुरुषों की स्पर्धा में, दीपक भोरिया (51 किग्रा) राउंड ऑफ 16 में 2021 विश्व चैंपियन टोमोया त्सुबोई (जापान) से भिड़ेंगे, जबकि निशांत देव (71 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल में वियतनाम के बुई पीटी से भिड़ेंगे। 

महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में जैस्मीन लाम्बोरिया का मुकाबला सऊदी अरब की हदील गज़वान अशौर से होगा।

से अधिक